कायमगंज (फर्रुखाबाद): मृतक गौतम की फाइल फोटो।फर्रुखाबाद जनपद की मेरापुर थाना पुलिस पर एक युवक को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस घर में घुसी और युवक को अपने साथ ले गई। अंधेरे में युवक को खूब पीटा, जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो पुलिसकर्मी भाग निकले।मामला थाना मेरापुर के ग्राम ब्रम्हपुरी का है। महावीर का बेटा गौतम उर्फ सोना (35) खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गौतम के दो बेटे व एक बेटी है। गौतम के पिता महावीर ने बताया कि देर रात सब लोग खाना खाकर सो रहे थे। गौतम अपने भाई के बॉबी के साथ बरामदे में सो रहा था।युवक को घसीटते ले गए थे पुलिसकर्मीतभी कुछ पुलिसकर्मियों ने घर के सामने गाड़ी रोकी और घर के अंदर घुस गए। भाई बॉबी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी ने गौतम का कॉलर पकड़ा और घसीटने लगे। इतने में जब उसने इस बात का विरोध किया तो पुलिस ने कहा कि तुम्हें भी झूठे मुकदमे में जेल के अंदर डाल देंगे। इसके बाद पुलिस गौतम को घसीटते हुए दूर तक ले गए।घटना के बाद गांव में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।घर से कुछ दूरी पर की मारपीटपुलिस गौतम को घर से 100 मीटर दूर खेतों की तरफ ले गए, जहां घना अंधेरा था। वहां पर गौतम के साथ पुलिसवालों ने मारपीट की। उसे लात-घूसों से मार मारकर अधमरा कर दिया। बॉबी ने बताया कि वह भी पुलिस के पीछे-पीछे गया था, लेकिन कुछ सिपाहियों ने उसे भाई तक नहीं जाने दिया। वह गिड़गिड़ाता रहा और उसके सामने भाई को पीटते रहे। कुछ देर बाद गौतम ने दम तोड़ दिया।रात में पुलिस ने घरों में किया था तोड़फोड़ग्रामीणों की मानें तो पुलिस ने शुक्रवार रात कई घरों में तोड़फोड़ की थी। ग्रामीण विकास ने बताया कि देर रात पुलिस उनके घर में घुसी और तोड़फोड़ करने लगी। मना करने पर गाली गलौज भी किया। ग्रामीण सत्यवीर, संतोष, राजू, सर्वेश ने भी पुलिस पर यही आरोप लगाया है। बताया कि इसी दौरान चीख पुकार सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो खेतों की तरफ अंधेरे में पुलिस युवक के साथ मारपीट कर रही थी। कई ग्रामीण एक साथ पहुंचे तो पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले।बेटे की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।पुलिस करती है ग्रामीणों का उत्पीड़नग्रामीणों ने बताया कि मेरापुर पुलिस आए दिन ग्रामीणों का उत्पीड़न करती है। कुछ लोगों को रात में पकड़कर ले जाती है। पैसे की वसूली करती है। पैसा न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। जिससे पूरा गांव पुलिस से खौफ खाए रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि कम से कम महीने में चार बार पुलिस बेवजह गांव में आती है और ग्रामीणों को परेशान करती है। पुलिस पर लोगों को पकड़कर ले जाने और मोटी रकम वसूलने का आरोप है।इसके बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। बेटे को मृत अवस्था में देखा तो मां लौंगश्री की चीख पुकार निकल गई। परिजनों ने पुलिस वालों पर बेटे की पीट पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी कायमगंज भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।परिजनों ने शव को घर में रखा है। वे उच्चाधिकारियों के आने की मांग कर रहे हैं।परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मना किया है। उन्होंने डीएम और एसपी से मिलने की मांग की है। कहा कि जब तक डीएम और एसपी न्याय नहीं दिलाएंगे, वे शव को पीएम के लिए नहीं देंगे। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। अभी इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं मिल पाया है।वहीं पुलिसकर्मियों ने घटना के संबंध में कुछ भी नहीं कहा है।पुलिस से प्रताड़ित होकर कई लोग कर चुके हैं पलायनग्रामीणों ने बताया कि मेरापुर थाना पुलिस की प्रताड़ना से कई लोग तंग आ चुके हैं। गांव के कई लोग पलायन कर दूसरी जगह बस गए हैं। गांव के राजेश राजवीर पुत्रगण, किशन लाल और मलखान, सोवरन आदि लोग लगभग 5 वर्ष पहले गांव से पलायन कर चुके हैं।मृतक पर दर्ज थे चार मुकदमेजानकारी के अनुसार, गौतम पर मारपीट सहित चार मुकदमे दर्ज थे। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान इस पर नहीं मिल पाया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Comments are closed.