मडियाहूं: बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में पति के आने की खबर पाते ही पत्नी ने मंगलवार की दोपहर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मायके से पहुंचे भाई ने दहेज को लेकर बहन की हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है।थाना क्षेत्र के सरसरा गांव निवासी महेंद्र विश्वकर्मा अपने पुत्र कमलेश विश्वकर्मा का विवाह भदोही जनपद के मानिक पट्टी गांव निवासी राहुल विश्वकर्मा की बहन सुबिता देवी से 2014 में किया था। सुबिता को दो बच्चे राज और अंजीर हुए। विवाहिता का पति कमलेश विश्वकर्मा शहर बेंगलुरु कमाने चला गया।मंगलवार को वह बेंगलुरु से घर के लिए आ रहा था। इसकी सूचना जैसे ही कमलेश विश्वकर्मा की पत्नी सुबिता देवी को लगी उसने घर के एक कमरे में जाकर कुंडी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।देवर ने फंदे पर लटका देखा शवथोड़ी देर बाद उसका देवर दीपक जब उसके कमरे की तरफ गया तो भाभी को फांसी पर लटकते देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर परिजनों समेत आसपास के लोग भी कमरे की तरफ पहुंचे लेकिन अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण कुछ नहीं कर सके।दरवाजा तोड़कर निकाला शवदीपक ने सूचना बरसठी पुलिस को देने के साथ ही मृतका के मायके भदोही जनपद के मानिक पट्टी गांव स्थित भाई राहुल को दिया। उसके बाद दरवाजा तोड़कर मृतका सविता देवी को नीचे उतारा।तीन ससुरालियों को पुलिस ने उठायामंगलवार की अपराह्न 2 बजे मृतका के भाइयों ने पहुंचकर ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर फांसी लगाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश को तहरीर दी।मृतका के एक देवर गोनेश, सास गंगाजली एवं ससुर महेन्द्र विश्वकर्मा को पूछताछ के लिए थाने ले आई है।मृतका के शव को पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला।मृतका के भाई राहुल ने बताया ‘बहन को पति समेत परिजन मारते पीटते थे, जब उसने पति के बेंगलुरु से वापस आने की बात सुनी तो प्रताड़ना के डर से मौत को गले लगा लिया।’थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।मौत की खबर सुनते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई
यह भी पढ़ें
6735000cookie-checkभाई बोला-बहन को पीटते थे ससुराली, डर से लगा लिया फंदा, बेंगलुरू से लौट रहा था युवक
Comments are closed.