बुरहानपुर : बुरहानपुर में भाजपा को मिली जीत का करण बने एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी। नगरीय निकाय चुनाव में अगर अल्पसंख्यक वोट नहीं कटते तो कांग्रेस यह चुनाव जीतती, लेकिन एआईएमआईएम ने सारा गणित बिगाड़ दिया। जीत की खुशी भाजपा नेताओं के चेहरे पर भी नजर नहीं आई, क्योंकि जीत का आंकड़ा भी महज 542 वोटों का रहा। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कहा कि एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम है। इसलिए हम चुनाव हारे हैं।बुरहानपुर महापौर चुनाव के लिए सात प्रत्याशी मैदान में थे। भाजपा की माधुरी अतुल पटेल को 52823 व कांग्रेस की शहनाज इस्माइल अंसारी को 52281 वोट मिले। 542 वोट से भाजपा की माधुरी पटेल जीती। जबकि एआईएमआईएम तीसरे नंबर पर रही। एआईएमआईएम को 10274 वोट मिले। जबकि दो साल से आम आदमी पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित प्रतिभा संतोष दीक्षित को 2921 वोट मिले। भाजपा की जीत जरूर हुई, लेकिन नेताओं में ज्यादा खुशी देखने को नही मिली। खुद महापौर प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल मतगणना स्थल पर नहीं थीं। जीत की घोषणा होने के काफी देर बात वह मतणगना स्थल पहुंची और सर्टिफिकेट लिया।दूसरी बार बनीं बुरहानपुर की महापौरमाधुरी पटेल 2009 से 2014 तक महापौर रही हैं। उससे पहले उनके पति अतुल पटेल 2005-09 तक महापौर रहे। अब फिर माधुरी अतुल पटेल दूसरी बार महापौर बनी हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा-विकास के जो काम अधूरे थे उसे पूरा करेंगे।बुरहानपुर प्रत्याशियों को मिले वोटकांग्रेस शहनाज इस्माइल अंसारी 52281भाजपा माधुरी अतुल पटेल 52823आप प्रतिभा संतोष दीक्षित 2921बसपा कविता प्रमोद गाढ़े 3201एआईएमआईएम शाईस्ता सोहेल हाशमी 10274निर्दलीय सरोज प्रेमचंद नागराज 461निर्दलीय शबाना शेख मेहमूद रजा 461नोटा – 677
यह भी पढ़ें
6873700cookie-checkभाजपा की जीत का फैक्टर बने औवेसी, दूसरी बार माधुरी बनी महापौर
Comments are closed.