धार: जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव की सबसे बडी जिले की हाईप्रोफाइल सीट वार्ड नंबर 14 में समर्थकों के बीच में मारपीट हो गई है। मारपीट का कारण चुनाव प्रचार से जुडा हुआ हैं, जिसके बाद दोनों पक्ष के लिए कल राञि में बगदून थाने पर पहुंचे, जहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि मारपीट के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आर्इ है, इधर सूचना मिलने पर राञि में ही पुलिस टीम गांव पहुंच गई थी। जहां पर गुरुवार सुबह से ही शांति बनी हुई है।दरअसल जिले की 28 जिपं सदस्यों पर भाजपा व कांग्रेस ने अपनी ओर से अधिकृत उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे, वार्ड क्रमांक 14 में कांग्रेस की ओर से जिपं अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे मनोज गौतम चुनावी मैदान में है। इस वार्ड से भाजपा से जुडे तीन नेता चुनाव लड रहे हैं, शुरुआती दौर में भाजपा यहां से अपना अधिकृत उम्मीदवार भी घोषित नहीं करते हुए प्री-फार ऑल कर दिया था, किंतु चुनाव प्रचार से लेकर बैठकों के बाद भाजपा नेताओं ने निर्भयसिंह पटेल को अधिकृत कर दिया। हालांकि भाजपा के बागी नेता के रुप में धर्मेंद्र जांवरा सहित दो अन्य नेता भी प्रचार में लगे रहे, ऐसे में भाजपा व बागी नेताओं की मौजूदगी के कारण उक्त जिपं की सीट हाईप्रोफाइल बन गई। यहां पर प्रदेश के उधोगमंञी राजर्वधनसिंह सहित भाजपा जिला अध्यक्ष अभी तक 5 से अधिक बार क्षेञ में पहुंच चुके हैं तथा इस सीट को भाजपा नेता प्रतिष्ठा की सीट बना चुके है। इधर ग्राम सुलावड में इस सीट के प्रचार को लेकर ही निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र जवरा व कांग्रेस से जुडे हुए नेताओं के बीच मारपीट हुई है।इन नेताओं पर प्रकरण दर्जथाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार राञि में करीब 12-15 बजे दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। पुलिस ने कांग्रेस से जुडे हुए भारत पिता प्रतापसिंह रघुवंशी की रिपोर्ट पर निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र जंवरा, अर्जुन व जसवंत जंवरा पर प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से प्रत्याशी के भाई अर्जुन पिता हेमसिंह की रिपोर्ट पर मलखान पिता भगवंतसिंह मौरी, भारत पिता प्रतापसिंह, ओमप्रकाश पिता मुन्नालाल व मोहन कछावा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। टीआई तारेश सोनी के अनुसार दोनों ही पक्ष रात में ही थाने पर आ गए थे, चुनाव प्रसार को लेकर कहासुनी हुई थी। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई है। गांव में शांति बनी हुई है।
यह भी पढ़ें
6563600cookie-checkभाजपा के बागी उम्मीदवार सहित समर्थकों पर प्रकरण दर्ज
Comments are closed.