भाजपा ने कर्नाटक में होने जा रहे द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। राज्य के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को लिस्ट में जगह नहीं मिली है। कहा जा रहा था कि येदियुरप्पा अपने बेटे को एमएलसी चुने जाने के बाद एक प्रमुख कैबिनेट पद पर नियुक्त करना चाहते थे।कर्नाटक में विधान परिषद का चुनाव तीन जून को होगा। यह चुनाव इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि सात सदस्यों का कार्यकाल 14 जून को समाप्त होने जा रहा है। बता दें कि एमएलसी चुनाव के लिए नामाकंन दाखिल करने की अंतिम तारीख है।

Comments are closed.