अशोकनगर: नगरी निकाय चुनाव का प्रचार थमने के बाद वार्ड में शराब बांटने का मामला सामने आया है। अशोकनगर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में रात के समय स्कूटर की डिग्गी में रखकर शराब बांटी जा रही थी । शराब बांटने को लेकर अन्य प्रत्याशियों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाए हैं। वही शाढौरा नगर परिषद में शराब बटने की सूचना मिलने पर कवरेज के लिए गए पत्रकार पर भी हमला कर घायल कर दिया है ।वार्ड में बाइक से शराब बांटने का मामलासोमवार की रात के समय वार्ड क्रमांक 13 में स्कूटर की डिग्गी में रखकर शराब बांटी जा रही थी । जैसे ही अन्य प्रत्याशियों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके से शराब बांटने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वार्ड नंबर 13 नगरी निकाय चुनाव को लेकर पहले से ही सुर्खियों में रहा यहां पर पहले भी भाजपा प्रत्याशी को छोड़कर सभी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए लगाए गए बैनर पोस्टर फाड़ दिए थे, उसके बाद अब शराब बांटने का मामला सामने आया है ।वार्ड क्रमांक 13 के भाजपा प्रत्याशी पहलवान ने बताया कि, बदनाम करने के लिए पूरी प्लानिंग की गई है। दूसरे लोगों की शराब बट रही थी, हमारे लोग पहुंच तो गाड़ियों की तोड़फोड़ कर दी वह थाने में पड़ी है और भाजपा के झंडे रख दिए गए। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है ।कब्हरेज के लिए गए पत्रकार पर हमलाशाढ़ौरा नगर परिषद में नगरीय निकाय चुनाव पहले चरण में है । पत्रकार भूपेंद्र बुधोलिया को सोमवार रात 11 बजे वार्ड क्रमांक 8 में शराब बेचने की सूचना मिलने पर पहुंचे और जैसे ही वहां पर बांटी जा रही शराब की वीडियो बनाने मोबाइल निकाला तो आधा सैकड़ा लोगों ने लट्ठ, भरसा से हमला कर दिया, और मोबाइल तोड़ दिया। जिससे भूपेंद्र बुधोलिया एवं उनके साथ गए सुनील को गंभीर चोटे है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया हैं ।
यह भी पढ़ें
6507800cookie-checkभाजपा प्रत्याशी पर लग रहे आरोप, कब्हरेज पर गए पत्रकार पर किया हमला
Comments are closed.