साउथ कोरिया में चल रही वर्ल्ड कप-2 में शनिवार को भारत को 3 मेडल मिले हैं। कंपाउंड राउंड में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड पर तीर चलाया, जबकि व्यक्तिगत मुकाबले में भारतीय तीरंदाज मोहन भारद्वाज फ्रांस के वर्ल्ड नंबर-1 माइक स्कॉलर से फाइनल हार गए हैं। वहीं, कंपाउंड में मिक्स्ड टीम ने ब्रॉन्ज जीता। एक दिन पहले भी भारत ने मेडल जीता था। इसके साथ ही भारत ने अब तक 5 मेडल जीत लिए हैं।
भारतीय कंपाउंड टीम का वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा गोल्ड है। इससे पहले तुर्की में 17 से 25 अप्रैल तक हुए वर्ल्ड कप -1 में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड जीता था। भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में फ्रांस को 232-230 के स्कोर से हराया। यह तीसरी बार है, जब भारतीय टीम ने फ्रांस को हराया है।पुरुष टीम में अभिषेक, रमन और रजत शामिल थे। इन तीनों की जोड़ी पिछले एशियन गेम्स में भी देश के लिए सिल्वर मेडल जीत चुकी है। वहीं कोरोना की वजह से टाले गए एशियन गेम्स के लिए भी इन तीनों का चयन भारतीय टीम में हुआ था। भारत के अब टूर्नामेंट में कुल 4 मेडल हो गए हैं। इनमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज शामिल हैं। कंपाउंड पुरुष टीम ने एकमात्र गोल्ड जीता है, जबकि भारत को विमिंस रिकर्व टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। इसके अलावा कंपाउंड राउंड में भी विमेंस टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
Comments are closed.