डब्लूडब्लूई में भारतीय पहलवानों का जलवा एक बार फिर देखने को मिल रहा है। कभी वीर महान विदेशी पहलवानों को जमकर पीटते हैं तो कभी जिंदर महल के सामने विपक्षी पानी मांगते दिखते हैं। शैंकी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। रिंग के अंदर मुकाबले जीतने के साथ ही वो रिंग के बाहर अपने डांस से फैंस का दिल जीत रहे हैं। इस हफ्ते भी उन्होंने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया। मौजूदा आईसी चैंपियन की गर्लफ्रेंड समांता इर्विन भी उनकी दीवानी हो चुकी हैं और इस बार तो उन्होंने शैंकी के साथ मस्त डांस किया। दोनों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस हफ्ते जिंदर महल के मैच के दौरान शैंकी ने अपने डांस का जलवा बिखेरा और इस बार समांता इर्विन ने भी उनका साथ दिया। हालांकि, जिंदर महल को यह पसंद नहीं आया और वो गुस्सा होकर चले गए। इस हफ्ते स्मैक डाउन के मैच से पहले जिंदर महल ने शैंकी को डांस करने से मना किया था, लेकिन शैंकी खुद को रोक नहीं पाए और मैच के दौरान कई बार डांस किया। उनके डांस की वजह से महल का ध्यान भटका और वो मैच हारने की कगार पर आ गए थे।
यह भी पढ़ें
5518500cookie-checkभारतीय सुपरस्टार की दीवानी हुई चैंपियन की गर्लफ्रेंड
Comments are closed.