50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Politics On Smart Meter In Rajasthan: Hiralal Nagar Says Congress Had A Plan, We Are Just Implementing It - Amar Ujala Hindi News Live - राजस्थान में स्मार्ट मीटर पर गरमाई सियासत:मंत्री नागर बोले Panipat: निम्बरी गांव में उधार देने से इंकार करने पर दुकान पर फायरिंग, एक युवक व उसके साथियों पर FIR दर्ज Himachal Pradesh : जल्द मिलेंगी 300 नर्सें, 6 मेडिकल कॉलेजों में होगी तैनाती; आउटसोर्स पर हो रही भर्ती 10731 रन, 371 विकेट; कौन है ये लियाम डॉसन जिसको इंग्लैंड ने अपनी टीम में किया शामिल 'पंचायत' फेम एक्टर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में कराए गए भर्ती, जानें अब कैसी है हालत Athletics icon, 8-time Olympic champion Usain Bolt to visit India in September तेल और घी में नहीं अब पानी में तले पूरियां, बनेंगी एकदम करारी, नोट कर लें ऑयल-फ्री पूड़ी की रेसिपी Bullet Train: पटरियों पर दौड़ेंगी नई जनरेशन की E10 शिंकानसेन ट्रेनें, जानें स्पीड और फीचर्स New show 'Rangeen' announced, check out Viineet Kumar Singh's first look Company is entitled to pursue criminal case against those selling fake product : SC | India News

भारत गौरव ट्रेन जो कराएगी भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी स्थलों का दर्शन, जानें डिटेल्स और बुक कराएं टिकट

Bharat Gaurav Train: एक ऐसी ट्रेन जो भगवान राम के सभी जीवन स्थलों का दर्शन कराएगी और साथ ही यात्रियों के खाने-पीने और ठहरने का इंतजाम भी होगा. इसका खर्च भी बेहद कम है तो देर ना करें और टिकट बुक कराएं.

IRCTC Bharat Gaurav Train: आईआरसीटीसी की तरफ से अब प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि और माता सीता की जन्मस्थली जनकपुरी को जोड़ने के लिए गौरव ट्रेन चलने की पहल की गई है. इस ट्रेन का फायदा रामायण सर्किट से जुड़े लोगों को मिलेगा. इस ट्रेन का संचालन 21 जून से किया जा रहा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है की अयोध्या और जनकपुरी को एकसाथ जोड़ने का लाभ मिलेगा और जनकपुरी (नेपाल) जाने की इच्छा रखने वाले और जनकपुरी से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को इसका फायदा मिलेगा.

21 जून से शुरू होगी यात्रायह विशेष पर्यटक ट्रेन दिल्ली से 21 जून को शुरू होगी और पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी. यह पर्यटक ट्रेन दोनों देशों की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को और मजबूती प्रदान करेगी. पूरी यात्रा में कुल 18 दिन लगेंगे. यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा, जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा.

जानिए कितने दिन का है टूर और कितना लगेगा चार्जआईआरसीटीसी ने इस 18 दिनों की यात्रा के लिए 62370 रुपए प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है. इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बस द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

Paytm और डेबिट क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे बुकिंगआईआरसीटीसी ने इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने व ग्राहकों के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेटीएम व रेजरपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है. जिससे टूर की राशि का भुगतान आसान किश्तों में भी किया जा सके. भुगतान के लिए कुल राशि को 3, 6, 9, 12, 18 व 24 महीनों की किश्तों में पूरा किया जा सकेगा. किश्तों में भुगतान की यह सुविधा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर उपलब्ध रहेगी.

क्या क्या हैं यात्रा के पड़ावअयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन बक्सर जाएगी विश्वामित्र जी का आश्रम व रामरेखा घाट पर गंगा स्नान का कार्यक्रम होगा. यहां जहां श्री जानकी जन्म स्थान का जयनगर होते हुए जनकपुर तक जाएगी, जहां रात्रि विश्राम होगा और राम जानकी मंदिर का दर्शन प्राप्त किया जा सकेगा. जनकपुर से सीतामढ़ी ले जाकर दर्शन कराया जाएगा. ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा जहां से पर्यटक बसों द्वारा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, व चित्रकूट की यात्रा करेंगे. इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा. चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा.

ट्रेन द्वारा लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगीनासिक के बाद प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. हम्पी के बाद रामेश्वरम इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा. रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा. रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन कांचीपुरम पहुंचेगी जहां शिव कांची, विष्णु कांची और कामाक्षी माता मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा. इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव तेलंगाना राज्य में स्थित भद्राचलम होगा जिसे दक्षिण की अयोध्या के नाम से भी जाना जाता है. यह ट्रेन 18 वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी.

एयर कंडीशंड होंगे कोचवातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के 11 कोच होंगे साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा. ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन व यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने के लिए इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है. स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे.

531130cookie-checkभारत गौरव ट्रेन जो कराएगी भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी स्थलों का दर्शन, जानें डिटेल्स और बुक कराएं टिकट
Artical

Comments are closed.

Politics On Smart Meter In Rajasthan: Hiralal Nagar Says Congress Had A Plan, We Are Just Implementing It – Amar Ujala Hindi News Live – राजस्थान में स्मार्ट मीटर पर गरमाई सियासत:मंत्री नागर बोले     |     Panipat: निम्बरी गांव में उधार देने से इंकार करने पर दुकान पर फायरिंग, एक युवक व उसके साथियों पर FIR दर्ज     |     Himachal Pradesh : जल्द मिलेंगी 300 नर्सें, 6 मेडिकल कॉलेजों में होगी तैनाती; आउटसोर्स पर हो रही भर्ती     |     10731 रन, 371 विकेट; कौन है ये लियाम डॉसन जिसको इंग्लैंड ने अपनी टीम में किया शामिल     |     ‘पंचायत’ फेम एक्टर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में कराए गए भर्ती, जानें अब कैसी है हालत     |     Athletics icon, 8-time Olympic champion Usain Bolt to visit India in September     |     तेल और घी में नहीं अब पानी में तले पूरियां, बनेंगी एकदम करारी, नोट कर लें ऑयल-फ्री पूड़ी की रेसिपी     |     Bullet Train: पटरियों पर दौड़ेंगी नई जनरेशन की E10 शिंकानसेन ट्रेनें, जानें स्पीड और फीचर्स     |     New show ‘Rangeen’ announced, check out Viineet Kumar Singh’s first look     |     Company is entitled to pursue criminal case against those selling fake product : SC | India News     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088