इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया के लिए कई सकारात्मक चीजें सामने आई हैं। रोहित-धवन की जोड़ी का वापस आना सुखद संकेत है। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने 10 विकेट से जीत लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट के अंतर से हराया है। भारत की यह जीत टीम इंडिया के लिए कई मायनों में अहम है। टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारत की हार के बाद जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और जो रूट की जमकर तारीफ हो रही थी। ऐसा कहा जा रहा था कि भारतीय गेंदबाजों के लिए इन तीनों को आउट करना मुश्किल है। टॉस के दौरान वनडे और टी20 के कप्तान जोस बटलर ने भी इन तीनों के वापस आने पर खुशी जताई थी। हालांकि, बटलर की खुशी, ज्यादा देर तक नहीं चली। मैच शुरू होने के 33 गेंद के अंदर ये तीनों वापस पवेलियन लौट चुके थे।
यह भी पढ़ें
6739800cookie-checkभारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया
Comments are closed.