लुधियाना: शहीद भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए अधिकारी व उनके परिवार के सदस्य।पंजाब के शहर लुधियाना में भारत-पाक युद्ध 1965 के दौरान बलिदान देने वाले बहादुर मेजर भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। यह समारोह 3 पीबी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लुधियाना द्वारा नेहरू रोज गार्डन, सिविल लाइन में आयोजित किया गया।एनसीसी जीपी लुधियाना (एनसीसी डीटीई पीएचएचपी और छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में आयोजित समारोह में शहीद के परिवार के सदस्य भी पहुंचे] जिन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में लुधियाना के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर जसजीत घुम्मन, एलडीएच ग्रुप की विभिन्न यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर और लुधियाना के एनसीसी अधिकारियों के अलावा एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया।शहीद मेजर भूपिंदर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने मौके उपस्थित अधिकारी।कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत और राष्ट्रगान के गायन के साथ संपन्न हुआ। कर्नल अमन यादव कमांडिंग ऑफिसर 3 पंजाब गर्ल्स लुधियाना और मेजर सोनिया सोनी ADM ऑफिसर 3 पंजाब गर्ल्स लुधियाना ने कहा कि हमें शहीदों के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। देश तब तक सुरक्षित है, जब तक सीमाओं पर मेजर भूपिंदर सिंह जैसे वीर तैनात हैं।ब्रिगेडियर जसजीत घुम्मन, जीपी कमांडर लुधियाना ने कहा कि देश की रक्षा के लिए हम सभी को हर समय तैयार रहना चाहिए। मातृभूमि की सुरक्षा को सुनिश्चित करना फौज के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। देश की सीमाओं की रक्षा के लिए दिया गया बलिदान सभी बलिदानों से बड़ा है। मेजर भूपिंदर सिंह का इतिहास पढ़ना चाहिए, ताकि उनकी तरह देश के प्रति हमारी सर्मपण भावना बनी रहे।

Comments are closed.