शामली: शामली जनपद के मुस्लिम समाज के लोगों के गली मोहल्ले व मस्जिदों के पास अपर पुलिस अधीक्षक ने पीएसी और भारी पुलिस बल के साथ पैदल की मार्च की। अपर पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्व को अपने पैदल मार्च और पुलिस बल से दमखम दिखाया। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अफवाह व धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।आपको बता दें कि आज देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी ओर थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी बल को लेकर सिटी के मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्रों और मस्जिदों के पास गली गली में पैदल फ्लैग मार्च किया। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।आपको बता दें कि एक और जहां कुछ मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा 10 जून को भारत बंद बुलाने का आह्वान किया गया था। जिसको लेकर कुछ जगह पर असामाजिक तत्वों द्वारा शांति सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास भी किया गया। तो वहीं पुलिस ने उक्त मामले को शांतिपूर्वक मामले का निपटारा भी किया।मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्रों में सौहार्द बनाए रखने की अपीलउसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक ने जहा सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्रों में सौहार्द बनाए रखने की अपील के साथ-साथ असामाजिक तत्वों को पुलिस की ताकत का एहसास कराया। वहीं उनका कहना था कि किसी भी कीमत पर सौहार्द को बिगाड़ने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। किसी भी समाज में हो यह केवल एक या दो पर्सेंट लोग हैं, जो सही इंसान को परेशान करने या शांति सौहार्द बिगाड़ने का काम करते हैं।

Comments are closed.