बिहार के नालंदा जिले में उग्र भीड़ ने एक युवक को मार मारकर अधमरा कर दिया। उस पर लोगों ने जमकर लात और घूंसे बरसाए। बुरी तरह घायल युवक पर बाइक चोरी का शक है। सोशल मीडिया में वायरल घटना के वीडियो में लोग युवक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। यह घटना शुक्रवार को नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक दिनदहाड़े बाइक चोरी कर भाग रहा था। उसने स्टेशन रोड की सिनेमा हॉल की गली में खड़ी बाइक चुराई थी। टुनटुन मालाकार यह बाइक लेकर बाजार पहुंचे थे। वे बाइक खड़ी कर खरीदारी कर रहे थे, इसी दौरान आरोपी बाइक चुराकर रफूचक्कर हो रहा था। तभी वाहन मालिक की उस पर नजर पड़ गई। उन्होंने दौड़ लगाकर उसे दबोच लिया। इसी बीच, वहां भीड़ लग गई। माजरा समझ में आते ही टुनटुन के साथ ही अन्य लोगों ने भी उस पर जमकर हाथ चलाए।
यह भी पढ़ें
6418500cookie-checkभीड़ ने युवक को पीट पीटकर किया अधमरा
Comments are closed.