50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

मंगलवार को दूर होंगे सारे संकट या झेलना पड़ेगा दुख? पढ़ें, अपना राशिफल

आज का राशिफल, ३१ मई २०२२ Aaj Ka Rashifal, 31 May 2022| मान्यता के मुताबिक मंगलवार का संबंध जहां मंगल ग्रह से है वहीं इसे हनुमान जी का दिन भी कहा जाता है। इतना ही नहीं मंगल को ऊर्जा का कारक माना जाता है। मान्यता के मुताबिक यदि संकटग्रस्त व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करें तो कुछ ही समय में उसकी परेशानी दूर हो सकती है और किस्मत भी बदल सकती है।पढ़ें, अपना राशिफल और जानें आज कैसा रहेगा आपका भाग्य

मेष

आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिजनों के साथ स्वादिष्ट भोजन और अच्छे पल गुजार सकेंगे. आर्थिक विषयों से संबंधित योजना व्यवस्थित तरीके से बना सकेंगे. आय में वृद्धि होगी. कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिल सकेगा. उनकी कला की सराहना होगी. नकारात्मक विचार से दूर रहें.

वृषभ

आज आपका दिन ताज़गी और उत्साह से भरपूर रहेगा. आप आनंद अनुभव कर सकेंगे. दोस्तों और सगे-सम्बंधियों से उपहार मिल सकेगा. आपका दिन यात्रा में गुजर सकता है. आप स्वादिष्ट भोजन बना पाएंगे. आर्थिक लाभ हो सकता है. दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी.

मिथुन

आज संयमित व्यवहार आपको बहुत सी तकलीफों से बचा लेगा. आपके व्यवहार के कारण गलतफहमी हो सकती है. शारीरिक पीड़ा के कारण मानसिक अस्वस्थता की अनुभूति होगी. पारिवारिक माहौल में किसी बात का डर लगा रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खर्च में वृद्धि होगी. धार्मिक प्रवृत्ति के कारण मानसिक शांति का अनुभव होगा.

कर्क

अचानक धन लाभ हो सकता है. मित्रों, सगे- सम्बंधियों और स्नेहीजनों के साथ दिन आनंद और रोमांच से भरपूर रहेगा. आय में वृद्धि होगी. बिजनेस में लाभदायक लेन-देन और सौदा कर सकेंगे. बेटे और पत्नी से भी लाभ हो सकेंगे. प्रवास का योग है. विवाहोत्सुक व्यक्ति के विवाह हो सकेंगे. स्वादिष्ट भोजन और सांसारिक सुख का आनंद ले सकेंगे.

सिंह

काम में विलंब होगा. घर और ऑफिस में उत्तरदायित्व बढ़ जाएंगे. जीवन अधिक गंभीर होता हुआ प्रतीत होगा. नए रिलेशन या काम के सम्बंध में अभी कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. पिताजी के साथ मतभेद हो सकता है. अच्छे अवसर के आयोजन के लिए भी समय अनुकूल नहीं है.

कन्या

आज शारीरिक सुस्ती और मानसिक थकान महसूस होगी. संतान के साथ अनबन या संघर्ष रहेगी. ऑफिस में उच्च अधिकारी के साथ भी विवाद हो सकता है. किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. धार्मिक प्रवृत्तियों के पीछे खर्च होगा. दोस्तों से लाभ मिलने की संभावना है.

तुला

आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. कटुवाणी और खराब व्यवहार के कारण विवाद या मतभेद हो सकता है. उग्र स्वभाव और खर्च पर अंकुश रखें. आपके विरोधी अधिक सक्रिय बनेंगे. अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है. भोजन करने में अनियमितता और अत्यधिक खर्च आपको मानसिक रूप से परेशान करेंगे. पानी वाली जगहों से बचकर रहें.

वृश्चिक

आज आपका दिन आनंद और मौज-मस्ती से भरपूर रहेगा. दोस्तों का साथ मिलेगा. नए वस्त्र और आभूषण पहनने का अवसर प्राप्त होगा. साथ ही आप स्वादिष्ट भोजन प्रवास और मनोरंजन का आनंद लेंगे. वैवाहिक जीवन में आनंद प्राप्त होगा. भागीदारी से आपको लाभ होगा. लोगों में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा.

धनु

आज आपको आर्थिक लाभ की संभावना है. परिवार में सुख- शांति और आनंद व्याप्त होगा. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में लाभ और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. अधीनस्थ व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त कर सकेंगे. कार्य में सफलता और यश मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. ननिहाल पक्ष से अच्छा समाचार मिलेगा. शत्रुओं और विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. संयमित वाणी से अनर्थ होने से रुकेगा. महिला मित्रों से मुलाकात होगी.

मकर

आज आपका मन चिंता और दुविधा में उलझे होने के कारण आप किसी भी विषय में ठोस निर्णय पर नहीं आ सकेंगे. आज महत्वपूर्ण निर्णय न लेने की सलाह दी जाती है. भाग्य साथ न देने से हताशा पैदा होगी. संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. घर पर बुजुर्गों के स्वास्थ्य के संबंध में चिंता होगी. ऑफिस में उच्च अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ेगी. गलत खर्च होंगे. संतान के साथ मतभेद होगा.

कुंभ

आपको मानसिक व्यग्रता और बेचैनी का अनुभव होगा. भविष्य के लिए पैसे का आयोजन करने के लिए अच्छा समय है. सौंदर्य प्रसाधन, अलंकार और वस्त्रों के पीछे खर्च होगा. माता से लाभ होगा. जमीन, मकान, वाहन आदि का सौदा करते समय सावधानी बरतें. विद्यार्थियों के लिए अनुकूल समय है. सार्वजनिक रूप से मानहानि न हो, इसका ध्यान रखें.

मीन

वैचारिक स्थिरता महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सहायक बनेगी. आपकी सृजनशक्ति और कलात्मकता विकसित होगी. जीवनसाथी के साथ आत्मीयता बढ़ेगी. नजदीक के स्थान पर प्रवास या पर्यटन का आयोजन होगा. भाई- बहनों से लाभ होगा. किसी के साथ भावनात्मक सूत्र में बंधेंगे. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी.

542490cookie-checkमंगलवार को दूर होंगे सारे संकट या झेलना पड़ेगा दुख? पढ़ें, अपना राशिफल
Artical

Comments are closed.

The Body Of A Youth Was Recovered From A Pond In Supaul – Amar Ujala Hindi News Live     |     Shuklaganj: Rare African Vulture Injured By A Kite String, Sent To Kanpur Zoo – Amar Ujala Hindi News Live     |     Satna: शादी समारोह से 6 साल की बच्ची को अगवा कर ले गया बदमाश, पुलिस का दबाव बढ़ने पर छोड़कर भागा     |     Rajasthan Politics Madan Dilawar Takes Dig At Tikaram Julie – Amar Ujala Hindi News Live     |     Thieves Set Fire To House In Charkhi Dadri – Amar Ujala Hindi News Live     |     Himachal News Ambuja Cement Company Fined Rs 6.60 Lakh For Spreading Pollution – Amar Ujala Hindi News Live     |     भारत ने धमाकेदार अंदाज में इंग्लैंड को चटाई धूल, इस खिलाड़ी के दम पर जीती दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी     |     Budget 2025: रेलवे के लिए 15-20% आवंटन बढ़ा सकती है सरकार, केंद्र में रहेंगे ये प्रोजेक्ट्स     |     बरनाला में स्कॉर्पियो ने मासूम को कुचला     |     Chalapati who carried Rs 1 crore bounty was mentor to dreaded killer Hidma     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088