50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Himachal News Guest Teachers Policy Not Accepted Give Permanent Employment Youth Anger Erupted - Amar Ujala Hindi News Live बाप के बाद छोटे बेटे ने भी किया कमाल, जूनियर द्रविड़ ने शानदार शतक ठोक मचाई सनसनी प्यार में दो बार टूटा दिल और शादी, अब तीसरी बार मोहब्बत में पड़ा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट? खुलेआम किया एक्सेप्ट खराब नेटवर्क ने फिर कराया BSNL का बंटाधार? Airtel, Jio के नेटवर्क में लौट रहे यूजर्स रात के समय बालों में तेल लगाकर सोना सही है या गलत...बता रही हैं एक्सपर्ट, जानें क्या है Hair Oiling का सही समय? भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, उधर पाकिस्तान के खजाने में हो गई बढ़ोतरी, देखिए आंकड़े Lawrence Bishnoi Appears Before Vc In Mansa Court In Sidhu Moosewala Murder Case - Amar Ujala Hindi News Live धान बेचने को किसान परेशान, बिचौलियों की चांदी Combative yet calm: Decoding Priyanka Gandhi's maiden Parliament speech | India News Bihar News : Minor Girl Commits Suicide Case As Soon As Mother Missing You Supaul Bihar Police Today News - Bihar News

मंगलवार को संकट रहेंगे आपसे दूर या कोई मुसीबत पड़ जाएगी गले? पढ़ें, अपना राशिफल

आज का राशिफल, १२ जुलाई २०२२ Aaj Ka Rashifal, 12 July 2022| हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक वार किसी देवी-देवता को समर्पित है और माना जाता है कि उस दिन यदि उस देवी-देवता का विधि-विधान से पूजन किया जाए तो जिंदगी में आने वाले सभी दुखों का नाश होता है. (Tuesday Fast) आज मंगलवार है और आज ​के दिन संकटमोचन पवनपुत्र हनुमान जी (Mangalwar Ke Upay) का पूजन किया जाता है. यह दिन हनुमान को समर्पित है और वह अपने भक्तों के सभी कष्टों का नाश करते हैं. पढ़ें, अपना राशिफल जानें आज कैसा रहेगा आपका भाग्य

मेष राशिफल (MESH RASHIFAL, 12 JULY 2022)

आज का दिन मिश्रित फलदायी है. आज आपको वाणी और व्यवहार में संयम रखने की सलाह दी जाती है. अपने छिपे हुए शत्रुओं से संभलकर रहें. ज्योतिष और आध्यात्मिक बातों में आज आपकी रुचि रहेगी. यात्रा प्रवास टालें. प्रवास में अनपेक्षित बाधाएं खड़ी हो सकती हैं. आज किसी भी नए काम की शुरुआत ना करें. आध्यात्मिक सिद्घियों के प्राप्त होने का योग हैं.

वृष राशिफल (VRISHABHA RASHIFAL, 12 JULY 2022)

आप अपने वैवाहिक जीवन का आनंद ले सकेंगे. परिवार के साथ कोई सामाजिक प्रसंग अथवा छोटे प्रवास पर जाने से आपको अनंद का अनुभव होगा. मित्रों और सगे संबंधियों के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाएंगे. विदेश में रहने वाले करीबियों के समाचार मिलेंगे. अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है. व्यापारियों के लिए लाभदायक समय है. समाज और लोगों में आप मान- सम्मान प्राप्त कर सकेंगे.

मिथुन राशिफल (MITHUN RASHIFAL, 12 JULY 2022)

आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी है. घर में शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा. आपके अधूरे काम पूरे होंगे. इससे आप को यश और कीर्ति मिलेगी. आर्थिक लाभ भी मिलेगा. खर्च की मात्रा बढ़ सकती है, परंतु खर्च निरर्थक नहीं जाएगा. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. स्वभाव में क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है. वाणी पर संयम रखें.

कर्क राशिफल (KARK RASHIFAL, 12 JULY 2022)

आज आप शांतिपूर्वक दिन व्यतीत करें. किसी बात की चिंता आपको रह सकती है. आपको पेट सम्बंधी कोई तकलीफ हो सकती है. अचानक धन खर्च होने की संभावना है. प्रेमियों के बीच मतभेद हो सकता है. किसी रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले आपको बेहद ध्यान रखना होगा. आज आप नए काम की शुरुआत कर सकेंगे. यात्रा टालने की सलाह आपको दी जाती है.

सिंह राशिफल (SINGH RASHIFAL, 12 JULY 2022)

आज आपको शारीरिक- मानसिक चिंता बनी रहेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ विवाद होने की आशंका है. मां के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है. आज का दिन जमीन, वाहन या मकान की खरीदारी तथा उनके दस्तावेज बनाने के लिए अनुकूल नहीं है. गलत और नकारात्मक विचारों के कारण निराशा रह सकती है. आज महिलाओं से ज्यादा बहसबाजी ना करें.

कन्या राशिफल (KANYA RASHIFAL, 12 JULY 2022)

बिना विचारे किसी भी तरह के काम में रुचि ना लें. आप किसी से इमोशनल संबंध में जुड़ सकते हैं. भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध अच्छे बने रहेंगे. मित्रों और स्नेहीजनों से मिलना- जुलना होगा. रहस्यमय विद्या में आपकी रुचि बढ़ेगी. उसमें आगे बढ़ सकेंगे. विरोधियों के साथ आप अच्छी तरह टक्कर ले सकेंगे.

तुला राशिफल (TULA RASHIFAL, 12 JULY 2022)

आज आपका मन नकारात्मक विचारों से घिरा रहेगा. क्रोध के कारण आपकी वाणी में कटुता आ सकती है. इस कारण परिजनों के साथ मतभेद होगा. गलत खर्च हो सकता है. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. मन में किसी बात की चिंता रहेगी. गलत और नियम विरोधी काम से अपने आपको दूर रखें. विद्यार्थियों की पढ़ाई में अवरोध आ सकता है.

वृश्चिक राशिफल (VRISCHIKA RASHIFAL, 12 JULY 2022)

आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है. आपका तन-मन प्रफुल्लित रहेगा. परिजनों के साथ सुख के पल गुजार सकेंगे. मित्रों और स्नेहीजनों के पास से किसी तरह का उपहार मिलेगा. प्रिय व्यक्तियों से बाहर जाने का कार्यक्रम बना सकेंगे. घर-परिवार में शुभ अवसर पर उपस्थित होंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में भी आनंद प्राप्त हो सकेगा.

धनु राशिफल (DHANU RASHIFAL, 12 JULY 2022)

आज का दिन कुछ कष्टदायक है, इसलिए आपको संभलकर चलना चाहिए. परिजनों के साथ मनमुटाव के प्रसंग बन सकते हैं. स्वभाव में उग्रता तथा आवेश के कारण किसी से विवाद न हो इस बात का विशेषरूप से ध्यान रखें. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. वाणी में संयम रखें. दुर्घटना से संभलकर चलें. धन का कुछ अधिक व्यय होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सावधानी रखें. व्यर्थ के कामों में शांति नष्ट हो सकती है.

मकर राशिफल (MAKAR RASHIFAL, 12 JULY 2022)

मित्रों, सम्बंधियों से की गई भेंट से आपका दिन आनंदपूर्वक गुजरेगा. सामाजिक क्षेत्र, व्यापार तथा आर्थिक दृष्टि से आपके लिए आज का दिन लाभदायी रहेगा. जीवनसाथी की खोज करने वालों का रिश्ता पक्का होने के योग हैं. प्रवास-पर्यटन का योग है. घर में किसी शुभ प्रसंग की संभावना हैं.

कुंभ राशिफल (KUMBH RASHIFAL, 12 JULY 2022)

आज आपका दिन अनुकूल है. आप का हर काम सरलता से पूरा होगा, जिस वजह से आप प्रसन्न रहेंगे. कार्यालय और व्यापार में अनुकूल परिस्थिति का वातावरण रहेगा. बड़ी सफलता भी मिल सकती है. उच्च अधिकारी एवं बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद आज आपके साथ रहेंगे. इसके फलस्वरूप आप मानसिक तनाव से मुक्त रहेंगे. गृहस्थजीवन आनंददायी रहेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

मीन राशिफल (MEEN RASHIFAL, 12 JULY 2022)

मन में व्याकुलता एवं अशांति का अहसास बना रहेगा. शारीरिक रूप से आपको थकान का अनुभव होगा. अधिकारियों के साथ संभलकर चलें. संतान के विषय में चिंता हो सकती है. व्यर्थ में धन खर्च होगा. विरोधियों के साथ वाद-विवाद टालें. पेट सम्बंधित कोई बीमारी आपको हो सकती है. भाग्य प्रतिकूल है, ऐसा प्रतीत होगा. मन में उठते नकारात्मक विचार आपके मन पर हावी न हो जाएं, इसका विशेष ध्यान रखें.

671950cookie-checkमंगलवार को संकट रहेंगे आपसे दूर या कोई मुसीबत पड़ जाएगी गले? पढ़ें, अपना राशिफल
Artical

Comments are closed.

Himachal News Guest Teachers Policy Not Accepted Give Permanent Employment Youth Anger Erupted – Amar Ujala Hindi News Live     |     बाप के बाद छोटे बेटे ने भी किया कमाल, जूनियर द्रविड़ ने शानदार शतक ठोक मचाई सनसनी     |     प्यार में दो बार टूटा दिल और शादी, अब तीसरी बार मोहब्बत में पड़ा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट? खुलेआम किया एक्सेप्ट     |     खराब नेटवर्क ने फिर कराया BSNL का बंटाधार? Airtel, Jio के नेटवर्क में लौट रहे यूजर्स     |     रात के समय बालों में तेल लगाकर सोना सही है या गलत…बता रही हैं एक्सपर्ट, जानें क्या है Hair Oiling का सही समय?     |     भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, उधर पाकिस्तान के खजाने में हो गई बढ़ोतरी, देखिए आंकड़े     |     Lawrence Bishnoi Appears Before Vc In Mansa Court In Sidhu Moosewala Murder Case – Amar Ujala Hindi News Live     |     धान बेचने को किसान परेशान, बिचौलियों की चांदी     |     Combative yet calm: Decoding Priyanka Gandhi’s maiden Parliament speech | India News     |     Bihar News : Minor Girl Commits Suicide Case As Soon As Mother Missing You Supaul Bihar Police Today News – Bihar News     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088