हेडलाइंस
Sirohi News: ब्रह्माकुमारीज़ वैश्विक शिखर सम्मेलन, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद ने बताया अध्यात्म का महत्व नायब सैनी का दावा, बोले- भाजपा सरकार बनाएगी, जरूरत पड़ने पर हमारे पास कई विकल्प Israeli Citizens Are Returning Home Every Day From Parvati Valley Kullu Himachal Pradesh - Amar Ujala Hindi News Live Maa Skandamata Aarti Lyrics Jai Teri Ho Skandmata Mata Maa Skandamata Aarti : मां स्कंदमाता की आरती, जय तेरी हो स्कंद माता…, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ जयशंकर को पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने वाले न्यौते पर PTI का रिएक्शन, अब कही ये बात सूर्यकुमार यादव पहले ही मैच में खेलने जा रहे हैं बड़ा दांव, कहीं मिस फायर ना हो जाए 'देवरा: पार्ट वन' के बाद कब रिलीज होगा पार्ट-2, जूनियर एनटीआर ने डायरेक्टर के साथ कर ली पूरी प्लानिंग Samsung Galaxy S23 या फिर Galaxy S23 FE? कौन है ज्यादा बेहतर, Sale में खरीदने से पहले कर लें कंफर्म karwa chauth 2024 know how to drape banarasi silk heavy saree to look slim and tall Karwa Chauth: करवा चौथ पर बनारसी साड़ी में होंगी रेडी को इस तरह पहनें, दिखेगी परफेक्ट, फैशन SBI में निकलेंगी 10 हजार नई नौकरियां, चेयरमैन ने बताया- किन पदों पर होंगी भर्तियां

मंगलवार को सभी संकट होंगे दूर या गले पड़ जाएगी कोई और आफत? पढ़ें, अपना राशिफल

 Aaj Ka Rashifal, 7 june 2022| हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक वार अलग-अलग भगवानों को समर्पित है और दिन विशेष के अनुसार देवी-देवताओं की पूजा-अराधना की जाती है. आज यानि मंगलवार का दिन हनुमान जी (Mangalwar Ke Upay) को समर्पित है. इनसदिन हनुमान जी की पूजा का विधान है और ​कहा जाता है कि हनुमान जी (Hanuman Ji Ki Puja) पूजा से प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं. साथ ही इस दिन को मंगलदेव का दिन भी माना जाता है. वहीं मंगलवार (Mangalwar Vrat) की प्रकृति को उग्र माना जाता है और कहा जाता है कि यदि आपकी कुंडली में मंगल शुभ स्थान पर बैठा है तो जीवन में सबकुछ मंगल ही होगा. यदि आपके जीवन में कुछ परेशानियां आ रही हैं तो मंगलवार का उपवास करना चाहिए. इस दिन मंगलदेव और हनुमान जी की पूजा करना मंगलकारी होता है. लेकिन कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए. पढ़ें, अपना राशिफल और जानें आज कैसा रहेगा आपका भाग्य

मेष राशि

आपको अपने उग्र स्वभाव और जिद पर अंकुश रखने की आवश्यकता है. आप परिश्रम करेंगे, लेकिन उसका उचित फल नहीं मिलने से निराशा का अनुभव करेंगे. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो अभी समय अनुकूल नहीं है. आपको बच्चों की चिंता रहेगी. बिना विचारे कोई काम करेंगे, तो हानि उठानी पड़ेगी. सरकारी कामकाज में सफलता मिलेगी.

वृषभ राशि

आज आपको बहुत से काम में सफलता मिलेगी. आपका आत्मविश्वास बहुत ज्यादा रहेगा. विद्यार्थियों की रुचि पढ़ाई में बनी रहेगी. सरकारी कामकाज में आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे. संतान के पीछे अधिक पैसे खर्च होगा. कलाकार तथा खिलाड़ी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे. संपत्ति से सम्बंधित कोई भी काम के लिए दिन अच्छा नहीं है.

मिथुन राशि

दिन का आरंभ ताजगी से भरा होगा. आपकी किस्मत आपका साथ देगी. सतत बदलते विचार से निर्णय लेने में अस्वस्थता महसूस कर सकते हैं. नए काम शुरू कर सकेंगे. मित्रों, सगे- सम्बंधियों और पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. भाग्य आपके साथ रहने के कारण आपको आर्थिक लाभ भी हो सकता है.

कर्क राशि

आज आपको मानसिक भय परेशान करेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद या मनमुटाव हो सकता है. आपका अभिमान किसी के दिल को चोट पहुंचा सकता है. विद्यार्थी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित नहीं कर सकेंगे. अत्यधिक खर्च हो सकता है. आपके मन में असंतोष की भावना रहेगी. आपको किसी गलत या नियम विरुद्ध काम में नहीं पड़ना चाहिए.

सिंह राशि

आत्मविश्वास में वृद्धि होने से आप तेजी से निर्णय लेकर प्रगति की ओर बढ़ेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपके उग्र व्यवहार और वाणी के कारण किसी के साथ मतभेद हो सकता है. पिता या बुजुर्ग से कोई लाभ होगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. दांपत्यजीवन में मधुरता आएगी. आपके सरकारी कामकाज जल्दी पूरे होंगे.

कन्या राशि

शारीरिक तथा मानसिक रुप से आपको बेचैनी रहेगी. आपके इगो के कारण किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता है. अचानक गलत जगह धन खर्च हो सकता है. वैवाहिक जीवन में मतभेद होने की आशंका बनी रहेगी. आपके अधीनस्थ काम करनेवाले लोगों से आपको कोई परेशानी हो सकती है.

तुला राशि

आपके वैवाहिक जीवन में सुख- शांति रहेगी और आय में वृद्धि होगी. नौकरी और व्यवसाय में परिस्थिति अनुकूल रहेगी. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. परिजनों और मित्रों के साथ खुशी के पल गुजार सकेंगे. प्रवास आनंदमयी रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. दांपत्यजीवन अच्छा रहेगा. भाग्य आपके साथ है.

वृश्चिक राशि

आपका सभी काम सफलतापूर्वक पूरा होंगे. वैवाहिक जीवन में संतोष और खुशी का अनुभव करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बड़े अधिकारी और बुजुर्गों के आशीर्वाद आपके साथ रहेगा. संतान की प्रगति से आपको संतोष और आनंद मिलेगा. बकाया राशि वापस मिलेगी.

कोई भी कदम आपको खतरे में डाल सकता है, इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. आज किसी भी काम को करने में उत्साह नहीं रहेगा. तन-मन में चिंता और डर रहेगा. नौकरी और व्यवसाय में कठिनाई आ सकती है. ऑफिस में अधिकारी के साथ विवाद से नुकसान हो सकता है. विरोधियों से बचकर अपना काम करते रहें.

मकर राशि

आज आपको नकारात्मकता से दूर रहने की सलाह दी जाती है. अचानक खर्च आ सकता है या बीमारी के उपचार के पीछे खर्च हो सकता है. व्यापार में भागीदारों के साथ मतभेद हो सकता है. अपने उग्र स्वभाव पर आपको काबू रखना पड़ेगा. किसी सामाजिक प्रसंग में उपस्थित रह सकते हैं. ऑफिस में आपकी प्रशासनिक कुशलता से काम बना पाएंगे.

कुंभ राशि

प्रेम, रोमांस, यात्रा, पर्यटन और मनोरंजन आपके आज के दिन का एक हिस्सा बनकर रहेंगे. परिजनों और मित्रों के साथ भोजन करने जाने का अवसर आएगा. उत्तम वस्त्र, आभूषण और वाहन प्राप्ति का योग है. भागीदारों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. सार्वजनिक जीवन में नाम और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. दृढ़ आत्मविश्वास से काम में सफलता से होंगे.

मीन राशि

दैनिक कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे. घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. स्वभाव में उग्रता रहेगी. वाणी और व्यवहार में संभलकर काम करें. विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. सहकर्मियों का सहयोग आपके व्यावसायिक क्षेत्र के कार्यों को सरल बनाएगा. ननिहाल की ओर से लाभ होगा.

557930cookie-checkमंगलवार को सभी संकट होंगे दूर या गले पड़ जाएगी कोई और आफत? पढ़ें, अपना राशिफल
Artical

Comments are closed.

Sirohi News: ब्रह्माकुमारीज़ वैश्विक शिखर सम्मेलन, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद ने बताया अध्यात्म का महत्व     |     नायब सैनी का दावा, बोले- भाजपा सरकार बनाएगी, जरूरत पड़ने पर हमारे पास कई विकल्प     |     Israeli Citizens Are Returning Home Every Day From Parvati Valley Kullu Himachal Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live     |     Maa Skandamata Aarti Lyrics Jai Teri Ho Skandmata Mata Maa Skandamata Aarti : मां स्कंदमाता की आरती, जय तेरी हो स्कंद माता…, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़     |     जयशंकर को पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने वाले न्यौते पर PTI का रिएक्शन, अब कही ये बात     |     सूर्यकुमार यादव पहले ही मैच में खेलने जा रहे हैं बड़ा दांव, कहीं मिस फायर ना हो जाए     |     ‘देवरा: पार्ट वन’ के बाद कब रिलीज होगा पार्ट-2, जूनियर एनटीआर ने डायरेक्टर के साथ कर ली पूरी प्लानिंग     |     Samsung Galaxy S23 या फिर Galaxy S23 FE? कौन है ज्यादा बेहतर, Sale में खरीदने से पहले कर लें कंफर्म     |     karwa chauth 2024 know how to drape banarasi silk heavy saree to look slim and tall Karwa Chauth: करवा चौथ पर बनारसी साड़ी में होंगी रेडी को इस तरह पहनें, दिखेगी परफेक्ट, फैशन     |     SBI में निकलेंगी 10 हजार नई नौकरियां, चेयरमैन ने बताया- किन पदों पर होंगी भर्तियां     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088