बांसवाड़ा: स्ट्रेचर पर लेटा हुआ झाड़ियों में मिला युवक।हाइवे किनारे 24 घंटे तक झाड़ियों में बेहोश पड़े रहे हेयर ड्रेसर की आखिरकार मौत हो गई। शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे करीब युवक को जिला अस्पताल लाया गया था। इसके बाद रिश्तेदार उसे लेकर उदयपुर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के दादा ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। उनका मानना है कि अज्ञात वाहन की चपेट से दुपहिया सवार उनका पोता उछलकर झाड़ियों में चला गया था। मामला मोटागांव थाने का है।बेसुध युवक को उपचार देने की कोशिश करता नर्सिग स्टाफ।ASI इंद्रवीरसिंह ने बताया कि भुवासा निवासी शंकरनाथ नाई ने थाने में रिपोर्ट दी है। बताया कि उनका पोता संजय (20) पुत्र राजू नाई गुरुवार रात करीब 8 बजे गनोड़ा स्थित सैलून बंद कर बाइक से घर को निकला था। लेकिन, वह घर नहीं पहुंचा। बल्कि गनोड़ा और लोहारिया (उदयपुर मैन रोड) सड़क के बीच होटल चिड़ियाराज के समीप झाड़ियों में वह करीब 24 घंटे पड़ा रहा। बाद में सूचना पर उसे झाड़ियों से उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। तब तक भी वह बोलने में सक्षम नहीं था। परिजन उसे लेकर बांसवाड़ा आए और बाद में उदयपुर अस्पताल पहुंचे। वहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।कहानी और हकीकत में कुछ गड़बड़दादा शंकरनाथ ने पुलिस को बताया कि युवक उसकी मंगेतर से मिलने जा रहा था। तभी खराड़ी पेट्रोलपंप के समीप होटल के आसपास वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर झाड़ियों तक जा पहुंचा। दूसरी ओर सच यह है कि युवक के शरीर पर इतनी दूर झाड़ियों तक पहुंचने और वाहन की टक्कर जैेसे चोट के गंभीर निशान दिखाई नहीं दिए। न ही शरीर से कहीं खून बहा था। ऐसे में केवल दुर्घटना की बात को मान लेना भी गले नहीं उतर रहा है। गौरतलब है कि होटल चिड़ियाराज पहले भी कई मामलों को लेकर चर्चित बना रहा है।अस्पताल में युवक की सुध लेने पहुंचा परिवार।
यह भी पढ़ें
5742900cookie-check मंगेतर से मिलने गया था, 24 घंटे तक झाड़ियों में पड़ा रहा
Comments are closed.