चंडीगढ़: पंजाब के रेवेन्यू मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा।पंजाब में रेवेन्यू अफसरों की कल होने वाली हड़ताल पर सरकार ने सख्त तेवर दिखाए हैं। रेवेन्यू मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा ने कहा कि उनकी हड़ताल को गैरकानूनी करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार अफसरों के निजी हित के लिए दबाव डालने की कोशिशों के आगे नहीं झुकेगी। ऐसे अफसरों के खिलाफ सरकार कार्रवाई भी करेगी। पंजाब रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन ने कल हड़ताल की घोषणा की है।एसोसिएशन के नाम पर कर रहे गुमराहमंत्री जिंपा ने कहा कि हड़ताल गैरकानूनी, विकास विरोधी और लोकहित के खिलाफ है। एसोसिएशन के बैनर का फायदा उठा कुछ लोग अपने पद का दुरुपयोग कर कर्मचारियों को गुमराह कर रहे हैं।थोड़े समय में खत्म किया भ्रष्टाचारजिंपा ने दावा किया कि पंजाब में CM भगवंत मान की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने तहसीलों में करप्शन खत्म कर दिया है। गैरकानूनी कॉलोनियों पर शिकंजा कसा जा चुका है। ऐसी कॉलोनियों में प्लाट की कोई रजिस्ट्री नहीं होगी।
यह भी पढ़ें
6684700cookie-checkमंत्री जिंपा बोले- कल की हड़ताल गैरकानूनी; दबाव डालने वाले अफसरों के आगे नहीं झुकेंगे
Comments are closed.