अमृतसर। पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए नए बस रूट पर्मिटों को ध्यान में रखते हुए पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (PRTC) लोगों की सुविधा के लिए अपने बेड़े में 219 नई बसें शामिल करेगी। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार इस जानकारी को सांझा किया और बताया कि इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा दे दी गई है।लाल जीत सिंह भुल्लर ने कहा कि नए रूटों के लिए PRTC को और नई बसों की ज़रूरत थी( जिस कारण PRTC के बेड़े में 219 साधारण नई बसें शामिल करने का फ़ैसला लिया गया है। PRTC में किलोमीटर स्कीम के अधीन बसें डालने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है और टैंडर निकाला जा चुका है, जिसकी आखिरी तारीख़ 2 अगस्त है। किलोमीटर स्कीम का ऑपरेटर/बस मालिक PRTC को मुकम्मल रूप से नई बस मुहैया करवाएगा।रख-रखाव से लेकर इंश्योंरेंस की जिम्मेदारी मालिक कीबस के रख-रखाव, ड्राइवर, इंश्योरेंस व लोन की अदायगी आदि की जिम्मेदारी ऑपरेटर व बस मालिक की होगी। जिसके बदले ऑपरेटर व बस मालिक को टैंडर में आए कम-से-कम रेट के अनुसार उसकी बस द्वारा तय किए गए किलोमीटरों के आधार पर हर एक महीने अदायगी की जाएगी।बस की आमदन PRTC के खाते में होगी जमाPRTC द्वारा बस के लिए केवल कंडक्टर मुहैया करवाया जाएगा। बस से होने वाली रूट आमदन PRTC के खाते में जमा होगी। 219 बसों के साथ PRTC अपनी निर्धारित माइलेज पूरी करने में सफल होगी। जिससे ना केवल लोगों को बेहतर सफर सुविधा मुहैया होगी, वहीं PRTC की आमदन में इज़ाफा होगा। राज्य के नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
यह भी पढ़ें
6728700cookie-checkमंत्री भुल्लर ने कहा नए रूटों के मद्देनजर PRTC शामिल करेगी नई 219 बसें
Comments are closed.