*- दिल्लीवालों को समाज कल्याण ऑफिस में मिल रही हैं बेहतर सुविधाएं- राजेंद्र पाल गौतम*
*- मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने लंबित पड़े मामलों को तुरंत दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश*
*- केजरीवाल सरकार का विजन, दिल्ली के हर नागरिक तक कल्याण विभाग द्वारा संचालित आर्थिक सहायता योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाना है- राजेंद्र पाल गौतम*
केजरीवाल सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज समाज कल्याण पूर्वी दिल्ली जिला कार्यालय गीता कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान दिल्लीवालों को समाज कल्याण ऑफिस में मिल रही सुविधाओं को लेकर चर्चा की। साथ ही केजरीवाल सरकार की ओर से दिल्ली के नागरिकों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जायज़ा लिया। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि कार्यालय में कर्मचारियों के साथ बैठक कर वहां मौजूद लोगों को मिल रही सुविधाओं के बारे में चर्चा की। इसके अलावा लंबित पड़े मामलों को तुरंत दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके अलावा समाज कल्याण मंत्री ने एनएसएपी पोर्टल, हेल्पलाइन के बारे में भी लोगों से उनके अनुभव जाने। साथ ही कार्यालय द्वारा जारी पावती रसीद एवं समस्या निवारण के तरीकों, लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं, इंफ्राट्रेक्चर और कर्मचारियों के कार्य करने के तरीके के बारे में जाना और उनकी सराहना की।
Comments are closed.