नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है और नाबालिग की मेडिकल जांच करवाई है।सिरोही के शिवगंज थाना क्षेत्र में मंदबुद्धि नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी नाबालिग को बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसको वापस गांव में छोड़कर फरार हो गया। नाबालिग घर पहुंची तो उसके कपड़े खून से सने हुए थे। लोगों से पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी नाबालिग को बाइक पर बैठाकर ले गया था। इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने आरोपी युवक की बाइक में आग लगा दी। पीड़िता के पिता ने एक नामजद युवक सहित 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।सीआई बुद्धाराम चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में सोमवार रात को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग लड़की मंदबुद्धि है। सोमवार देर शाम को भंवर हीरागर उसकी नाबालिग लड़की को बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गया और उसके साथ रेप किया। रेप के बाद आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को गांव में छोड़कर फरार हो गया। उसने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर पहुंची तो उसके कपड़े खून से सने हुए थे। इस पर गांव के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी भंवर हीरागर उसको बाइक पर बैठाकर ले गया था।पीड़िता के पिता ने बताया कि इसके बाद उन्होंने आरोपी भंवर हीरागर के घर पहुंच कर शिकायत की तो उसके परिजन झगड़े पर उतारु हो गए। सीआई बुद्धाराम चौधरी ने बताया कि पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई है। सीआई ने बताया कि नामजद आरोपी और एक अन्य की तलाश की जा रही है।

Comments are closed.