सतना: मतदान के पहले मतदाताओं को प्रलोभन देकर प्रभावित करने के मामले में सतना में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। निर्दलीय प्रत्याशी पर नोट बांटने के मामले में प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद सतना पुलिस ने अब कांग्रेस की एक पार्षद प्रत्याशी पर कार्रवाई हुई है। उन पर साड़ी बांटने के आरोप में प्रकरण कायम किया है। इस घटना का वीडियो मंगलवार देर रात वायरल हुआ था।सतना नगर निगम के वार्ड नंबर 9 की कांग्रेस प्रत्याशी रीना प्रमोद पटनहा के खिलाफ कोलगवां थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि मतदान के चंद घण्टे पहले मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात कांग्रेस प्रत्याशी रीना पटनहा और उनके समर्थकों ने मतदाताओं को प्रभावित करने साड़ियां बांटी।देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने साड़ियां लेकर लौट रही कुछ महिलाओं को रोक कर उनसे पूछताछ की थी, उसका वीडियो बना लिया था। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी आशुतोष गुप्ता ने जांच के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान पुलिस ने साड़ियां भी जब्त की हैं।वार्ड 29 की निर्दलीय प्रत्याशी पर भी दर्ज हुआ मामलामतदाताओं को प्रभावित करने का बुधवार को मतदान के दिन दर्ज हुआ, यह दूसरा मामला है। सुबह सिविल लाइन पुलिस ने वार्ड 29 की निर्दलीय प्रत्याशी प्रियंका पांडेय के पति राजकिशोर पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।महिला को यह साड़ी देने का आरोप है।
यह भी पढ़ें
6538400cookie-checkमतदाताओं को साड़ी बांटने पर वार्ड 9 की कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी पर एफआईआर
Comments are closed.