मध्यप्रदेश: BJP व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों की घोषणा, इधर निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव संबंधी कलेक्टर्स को दिए ये निर्देश
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों की घोषणा की गई है. व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकास बोन्द्रिया को बनाया गया है. प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों में मुन्नालाल अग्रवाल मुरैना, प्रमोद तायडे अशोकनगर, अनुपम सोनी दमोह, पुष्पराज श्रीवास्तव भोपाल नगर और सीए अनिरूद्ध गर्ग इंदौर का नाम शामिल है. जिन्हें शहरों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मुनादी के माध्यम से प्रचार प्रसार कराएं. चुनाव की प्रक्रिया के साथ तारीखों और मतदान संबंधित सभी जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं.
Comments are closed.