मध्यप्रदेश: CM का आज ग्वालियर दौरा, भ्रष्ट अधिकारियों पर शिवराज की नजर, निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की होगी बड़ी बैठक
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर जिले के दौरे पर रहेंगे. शहर के मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे. देवराज इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल कॉलेज के नाम से संस्थान खोला जा रहा है. पहले फेज में 300 बेड का अस्पताल और ओपीडी के साथ नर्सिंग स्कूल की शुरुआत होगी.
ग्वालियर का यह अस्पताल नई और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. सीएम दोपहर 12:30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे. इसके अलावा सीएम शिवराज कई अन्य बैठकों में भी शामिल होंगे. विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी के सकते हैं. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हो सकते हैं.
नगरीय निकाय को लेकर भी आज बीजेपी की बड़ी बैठक होगी. नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति की चुनाव संचालन समिति की बैठक बीजेपी कार्यालय में ली जाएगी. नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता बैठक लेंगे. चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हो सकती है. ओबीसी को टिकट देने के लिए नए सिरे से सर्वे करवाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सीटों को लेकर ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
Comments are closed.