अंबाला। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर एक हादसा हो गया। मनाली घूम कर वापस दिल्ली लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मोतिया खान पहाडगंज दिल्ली निवासी साहिल के रुप में हुई है। वहीं, हादसे में युवक के साथ बाइक पर सवार उसका दोस्त घायल हो गया है।हादसा कुरुक्षेत्र के गांव शरीफगढ़ जीटी रोड पुल के नजदीक हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। शव का आज एलएनजेपी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।बाइकों पर सवार थे कई दोस्तईनायत पुत्र मोहम्मद ने बताया कि 11 जुलाई को वह मोतिया खान पहाडगंज दिल्ली निवासी अपने दोस्त साहिल पुत्र दौलत राम, अमन पुत्र संजीव, रोहित पुत्र स्व. श्याम सुंदर, निवेश पुत्र सुनील कुमार व जतिन पुत्र ललित कुमार के साथ दिल्ली से बाइक पर घूमने के लिए मनाली गए थे।16 जुलाई को वह हिमाचल से वापस दिल्ली की तरफ जा रहे थे। वह और साहिल एक बाइक पर सवार थे। बाइक वह खुद चला रहा था। उसका दोस्त रोहित व जतिन अपनी अलग बाइक पर व निवेश और अमन अपनी अलग बाइक पर थे।शाम के समय जब वे कुरुक्षेत्र हाईवे पर पहुंचे तो उसका दोस्त रोहित, जतिन, निवेश व अमन अपनी-अपनी बाइक पर उनसे आगे निकल गए थे। वे पीछे बाइक पर धीमी गति से चल रहे थे। इसी दौरान रात करीब 8:30 बजे गांव शरीफगढ के नजदीक पीछे से एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।दूर तक घसीटाट्रक उन्हें दूर तक घसीटता हुआ ले गया। दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से CHC शाहबाद पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद साहिल को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें
6854800cookie-checkमनाली घूमकर दिल्ली लौट रहे थे दोस्त; GT रोड पर ट्रक ने कुचला, एक घायल
Comments are closed.