नीमच: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा ने अवैध नशीले पदार्थ की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत मनासा थाना प्रभारी केएल दांगी और टीम ने ग्राम हाड़ी पिपलिया बांछड़ा डेरों में दबिश दी। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण जब्त किए।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने यहां से अवैध शराब तैयार करने के उपकरण बरामद किए। वहीं करीबन तीन हजार लीटर लहान नष्ट कराया। साथ ही दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Comments are closed.