बिलासपुर: बिलासपुर के बल्लेबाज मयंक यादव और अनुराग मिश्रा ने बनाया शतक।छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर-23 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 के फाइनल मुकाबले के पहले दिन के मैच में बिलासपुर की टीम ने 372 रन बनाए। टीम की ओर मयंक यादव और अनुराग मिश्रा ने शानदार शतक बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। चार दिन के इस फाइनल मुकाबले में बुधवार को दूसरे दिन का मैच खेला जाएगा।क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिलासपुर और प्लेट कंबाइंड के बीच रायपुर के RDCA मैदान में मंगलवार को शुरू हुआ। बिलासपुर के कप्तान सनी पांडेय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बिलासपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84.2 ओवर में 372 रन बनाकर आउट हो गई।रायपुर के RDCA मैदान में चल रहा है अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच।इसके बाद प्लेट कंबाइंड ने अपनी पारी की शुरूआत की। टीम ने खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 16 रन बना लिए थे। टीम की तरफ से अजय नेताम और अभितोष सिंह आठ-आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। यह फाइनल मैच 4 दिन का है, जिसका दूसरे दिन का मैच बुधवार को होगा।सलामी बल्लेबाज मयंक यादव ने बनाए 126 रनबिलासपुर की ओर से मयंक यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 166 गेंदों में चार छक्के व 13 चौकों की मदद से 126 रनों की पारी खेली। उसके साथ खेलने आए दो बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे। एक समय बिलासपुर ने मात्र 53 रनों पर 2 विकेट गवां दिए थे। तभी मयंक और अनुराग ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी निभाई।अनुराग मिश्रा ने 108 रन बनाएतीसरे विकेट के लिए साझेदारी निभाने आए अनुराग मिश्रा ने भी शानदार बल्लेबाजी की और मयंक यादव को पूरा साथ दिया। अनुराग ने अपना शतक पूरा करते हुए 193 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 108 रनों की पारी खेली। इसी तरह दीपक सिंह बघेल ने अपने व टीम के लिए 26 रन जोड़े। अंतिम विकेट में वासुदेव बरेठ ने भी तूफानी और विस्फोटक बल्लेबाजी किया और मात्र 14 गेंदों में 5 छक्के और दो चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली।प्रशांत साय पैकरा ने चार और सचिन चौहान ने लिए तीन विकेटप्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत साय पैकरा ने चार विकेट हासिल किए। इसी रतह सचिन चौहान ने तीन विकेट लिए। टीम की तरफ से पवन महंत ने दो विकेट प्राप्त किए।

Comments are closed.