सेक्टर 9 से नेहरू नगर को जोड़ने वाले रेलवे अंडर ब्रिज को कुछ दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। ट्रैफिक पुलिस से जारी सूचना के आधार पर ब्रिज के ऊपर लगी शेड को बदलने व मरम्मत कार्य किए जाने के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान किसी प्रकार कोई अनहोनी न हो इसे देखते हुए इसे पूर्णतः बंद किए जाने का फैसला लिया गया है।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अंडर ब्रिज से लगा हुआ ओवर ब्रिज भी है, जो कि गुरुद्वारा के पास से खुलता है। जिन लोगों को नेहरू नगर व आसपास के क्षेत्र सेक्टर एरिया की तरफ जाना हो या फिर सेक्टर एरिया से नेहरू नगर की तरफ आना हो तो वह अंडर ब्रिज की जगह ओवर ब्रिज से आना जाना कर सकते हैं। इसके साथ दुर्ग व आसपास के लोग दुर्ग से बीएसपी सेक्टर को जाने वाले ओवर ब्रिज से आना जाना कर सकते हैं।
Comments are closed.