झालावाड़: झालावाड़ अस्पताल में पहले से 10 काउंटर है और अब 6 नए काउंटर खुलने के बाद कुल 16 काउंटर हो जाएंगे।झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए राहत की खबर है। अस्पताल प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण के लिए करीब 6 काउंटर खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद अब जिला अस्पताल में कुल 16 दवा काउंटर हो जाएंगे। इन सभी काउंटर पर सभी तरह की बीमारियों की दवाइयां मिलेगी, जिससे काउंटर पर लगने वाली लाइनों से लोगों को राहत मिलेगी।एसआरजी अस्पताल में पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के साथ ही पड़ोसी जिले बारां तक के रोगी इलाज के लिए आते हैं। बड़ी संख्या में रोगियों के अस्पताल में आने के कारण निःशुल्क दवा काउंटरों पर दवाइयां लेने के लिए लाइन में घंटों इंतजार करना पड़ता है। अस्पताल में पहले से 10 काउंटर है और अब 6 नए काउंटर खुलने के बाद कुल 16 काउंटर हो जाएंगे। मेडिकल कॉलेज के रिकॉर्ड ऑफिसर दिलीप सिंह खंगारोत ने बताया कि 6 नए काउंटर खुलने के बाद ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को बिना किसी परेशानी के डॉक्टर की पर्ची पर लिखी दवा आसानी से मिल सकेगी और उनका समय भी बचेगा।
यह भी पढ़ें
6693100cookie-checkमरीजों को आसानी से मिलेगी दवा, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा
Comments are closed.