जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं जब विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने के लिए पहुंचे तो 1 घंटे से ज्यादा के इंतजार के बाद भी जब एसडीएम ज्ञापन लेगे नहीं आए, तो नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क पर धरने पर बैठ गए, जिससे नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ से जाम लग गया। काफी देर तक समझाइश का दौर चलता रहा। उसके बाद जाकर जाम खुल पाया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नू का कहना था कि हमने अपने प्रदर्शन के बारे में पहले से प्रशासन को आगाह किया था, लेकिन हैरानी की बात है कि हमारे चेतावनी और सूचना देने के बाद भी प्रशासन का एक भी आदमी मौके पर मौजूद नहीं था। इसी के चलते नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर ही धरना देने के लिए मजबूर हुए।
कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नु ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने चुनाव के समय वादा किया था कि पेट्रोल, डीजल सस्ता दिया जाएगा। लोगों को रोजगार दिया जाएगा। नए उद्योग धंधे लगाए जाएंगे।लेकिन सरकार पूरी तरह अपने वादों से मुकर चुकी है।

Comments are closed.