Sugar Price Update: उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक 23 मई को घरेलू बाजार में चीनी का औसत मुल्य 41.58 रुपये प्रति किलो है. अधिकत्तम मुल्य 53 रुपये तो न्यूनत्तम मुल्य 35 रुपये प्रति किलो है.
Sugar Export Limit Likely: घरेलू बाजार में चीनी (Sugar) की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर केंद्र सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. चीनी के एक्सपोर्ट ( Sugar Export) पर नकेल कसने के लिए सरकार एक्सपोर्ट की लिमिट ( Export Limit) तय कर सकती है. माना जा रहा है कि सरकार इस सीजन में 10 मिलियन टन चीनी का एक्सपोर्ट लिमिट तय कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो छह सालों में ये पहला मौका होगा जब सरकार चीनी के निर्यात पर किसी प्रकार की बंदिशें लगाएगी.
चीनी की कीमतों में उछाल उपभोक्ता मंत्रालय ( Minry Of Consumer Affair) के प्राइस मॉनिटरिंग डिविजन ( Price Monitoring Division) के मुताबिक 23 मई को घरेलू बाजार में चीनी का औसत मुल्य 41.58 रुपये प्रति किलो था. वहीं अधिकत्तम मुल्य 53 रुपये प्रति किलो तो न्यूनत्तम मुल्य 35 रुपये प्रति किलो है.
महंगाई पर नकेल कसने की तैयारीमोदी सरकार पहले ही गेंहू ( Wheat) और आटा ( Atta) की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर गेंहू के निर्यात पर रोक लगा चुकी है. अब चीनी के दामों में घरेलू बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है तो सरकार चीनी के निर्यात पर बंदिशें लगाने पर विचार कर रही है जिसकी घोषणा जल्द किए जाने की उम्मीद है.
चीनी कंपनियों के शेयरों की पिटाईचीनी के निर्यात पर अंकुश लगाने की खबरों के बीच चीनी उत्पादन करने वाली कंपनियों के शेयरों की जबरदस्त पिटाई हुई है. डालमिया भारत सुगर के शेयर में 6.99 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है तो शक्ति सुगर्स के शेयर में 6.30 फीसदी, श्री रेणुका सुगर्स के सेयर में 6.66 फीसदी, बलराम चीनी के शेयर में 4.94 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
Comments are closed.