हैदराबाद: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश का सैलाब आया हुआ जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं इस बीच हैदराबाद से एक बारिश की किल्लत से जुझ रहे एक व्यक्ति का का वीडियो सामने आया है जिसमें वह बारिश के पानी में बाइक के साथ ही बह गया। वीडियो में दिखा रहा है कि हैदराबाद की सड़कों पर पानी का कितना तेज बहाव है। इंसान गाड़ियां सब बह रहे हैं। हैरानी वाली बात यह है किहैदराबाद का ये हाल महज दो घंटे की बारिश के बाद का है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हैदराबाद के बोराबंदा इलाके में एक शख्स बाइक से कहीं जा रहा था कि अचानक वह पानी में गिर गया और वह बाइक के साथ ही बह गया। इससे पहले मौसम विभाग (IMD) ने हैदराबाद को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कें पानी से डूब गई है। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है औऱ लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। वहीं यूपी बिहार एमपी में आज भी बारिश (Rain Alert) का अलर्ट है।
Comments are closed.