सिरोही: राज्यपाल कलराज मिश्र ने वैश्विक स्तर पर हो रहे बदलाव के अनुकूल शिक्षा पद्धति का विकास करने के लिए शैक्षिक नवाचारों को बढ़ावा देने पर बल दिया है।राज्यपाल कलराज मिश्र ने वैश्विक स्तर पर हो रहे बदलाव के अनुकूल शिक्षा पद्धति का विकास करने के लिए शैक्षिक नवाचारों को बढ़ावा देने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक महत्व इनोवेशन का है। इससे शिक्षा को रोजगार के अनुकूल बनाकर स्टूडेंट के साथ-साथ देश के भविष्य को भी नई ऊंचाई दी जा सकती है।राज्यपाल मिश्र महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को माउंट आबू स्थित राजभवन से ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को अवसर मिले तो वे आकाश छू सकती हैं। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में सर्वोच्च तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बालिका शिक्षा के लिए बेहतर परिवेश और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर बल दिया ताकि छात्राएं शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में देश और समाज का नाम रोशन कर सकें।राज्यपाल ने कहा कि जो समाज शिक्षित होता है, वही उन्नति करता है। इसलिए बगैर किसी भेदभाव के शिक्षा का सुदूर स्थानों तक प्रसार करने के लिए सभी स्तरों पर निरंतर प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए, जो भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों से विद्यार्थियों को जोड़कर उनके सर्वांगीण विकास की संवाहक बने। उन्होंने कहा कि जयपुर स्थित राजभवन में भी ऐसा संविधान पार्क निर्मित करवाया जा रहा है, जिसमें संविधान निर्माण की भूमिका से लेकर उसे लागू किए जाने की तमाम घटनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।राज्यपाल ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में नवनिर्मित इनोवेशन सेंटर और गार्गी कन्या हॉस्टल का लोकार्पण भी किया। उन्होंने विश्वविद्यालय न्यूज लेटर के स्थापना दिवस विशेषांक का ऑनलाइन लोकार्पण किया। कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आरम्भ में राज्यपाल मिश्र ने भारतीय संविधान की उद्देश्यिका और मूल कर्तव्यों का वाचन भी किया। कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्दराम जायसवाल, कुलसचिव यशपाल आहूजा, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षकगण और विद्यार्थी प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन उपस्थित उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
5609000cookie-checkमहाराजा गंगासिंह विवि में इनोवेशन सेंटर और गार्गी हॉस्टल का लोकार्पण
Comments are closed.