महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया, कुल पासिंग पर्सेंटेज 94.22 %, लड़कियों ने मारी बाजी
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के अधिकारियों ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) परीक्षाओं यानी 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में बैठे सभी विद्यार्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.mahresult.nic.in और www.hscresult.mkcl.org के साथ-साथ www.hscmahresult.org.in पर दोपहर 1 बजे से चेक कर सकते हैं। महाराष्ट्र HSC परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कुल छात्रों की संख्या 14,85,191 है। इनमें लड़कियों की संख्या 6,68,003 और लड़कों की संख्या 8,17,188 रही।कुल पासिंग पर्सेंटेज 94.22% रहाइस साल राज्य में बारहवीं कक्षा के छात्रों का कुल पासिंग पर्सेंटेज 94.22 % रहा। लड़कियों का कुल पासिंग पर्सेंटेज 95.35% रहा। वहीं लड़कों का कुल पार्सिंग पर्सेंटेज 93.29% रहा। 14 लाख से ज्यादा बच्चे महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। वहीं दोपहर 1:00 बजे विद्यार्थी सरकार द्वारा दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्टमहाराष्ट्र बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट को मोबाइल पर भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स में MHHSC के साथ अपना रोल नंबर टाइप करना होगा। इसके बाद इसे 57766 पर भेजना होगा। बोर्ड रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा।रिजल्ट चेक करने की आसान प्रोसेसस्टेप 1. सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर क्लिक करें।स्टेप 2. यहां पर होम पेज पर उपलब्ध महाराष्ट्र एचएससी 2022 रिजल्ट पर क्लिक करें।स्टेप 3. इन विंडो में दिए गए स्थान में रोल नंबर और माता का नाम दर्ज करें।स्टेप 4. अब परिणाम देखें बटन पर क्लिक करें।स्टेप 5. महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।स्टेप 6. रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।पुणे में पासिंग पर्सेंटेज सबसे ज्यादापुणे: 93.61%नागपुर: 96.52%औरंगाबाद: 94.97%मुंबई: 90.91%कोल्हापूर: 95.07%अमरावती: 96.34 %नासिक: 95.03%लातूर: 95.25%कोकण: 97.21%

Comments are closed.