महिमा चौधरी ने अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी फैन्स को अनुपम खेर के साथ मिलकर दी है। अनुपम ने एक वीडियो के जरिये महिमा चौधरी की बीमारी के बारे में बताया है साथ ही महिमा को ‘हीरो’ कहा है। महिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस पोस्ट को रीशेयर किया है। वीडियो में उनका खूबसूरत बाल्ड लुक दिख रहा है। महिमा सेट्स पर वापसी कर चुकी हैं। खुशी की बात है कि उन्हें स्क्रीनिंग के जरिये शुरुआत में ही इसका पता चल गया था। डॉक्टर्स ने कैंसर सेल्स हटा दी हैं। अब पूरी तरह रिकवर्ड हो चुकी हैं। अनुपम ने करीब साढ़े सात मिनट का वीडियो शेयर किया है। महिमा इतने दिनों से विग लगाकर अपने फोटोशूट्स कर रही हैं इस वजह से उनके किसी फॉलोअर को इस कंडीशन का पता नहीं लग पाया।
अनुपम खेर ने पोस्ट में लिखा है, मैंने एक महीने पहले यूएस से महिमा चौधरी को अपनी 525वीं फिल्म द सिग्नेचर में एक अहम रोल निभाने के लिए फोन किया था। बातचीत में पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। उनका एटिट्यूड दुनिया की कई महिलाओं को हिम्मत देगा। वह चाहती थीं कि इस बात का खुलासा करने में मैं उनके साथ रहूं। अनुपम खेर ने महिला को को अपना ‘हीरो’ कहा। साथ ही लोगों से कहा कि उन्हें दुआएं, आशीर्वाद, विशेज और प्यार भेजें। अनुपम ने बताया कि महिमा सेट्स पर वापसी कर चुकी हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से भी कहा कि उनकी प्रतिभा को मौका दें। अनुपम खेर उनका उत्साह बढ़ाते हैं। अनुपम ने महिमा से यह भी कहा कि जरूरी नहीं कि वह विग पहनें, वह ऐसे भी फिल्म कर सकती हैं। महिमा ने कहा कि उनमें हिम्मत नहीं है। तब अनुपम ने कहा कि आप कर लोगी। इस पर महिमा ने उन्हें शुक्रिया भी कहा।
Comments are closed.