महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया, वीकेंड (weekend Business Ideas, Women in Hindi)
महिलाएं 2 तरह की होती हैं घरेलू महिलाएं एवं नौकरी करने वाली महिलाएं. नौकरी करने वाली महिलायें वीक डेज में तो अपना काम करती हैं किन्तु वीकेंड पर वे फ्री रहती हैं. इसी तरह से घरेलू महिलाएं भी वीक डेज में घर के कामों में इतनी व्यस्त रहती हैं कि उनके पास भी कुछ अलग करने का समय ही नहीं बचता. लेकिन वीकेंड में जब पुरुष घर पर होते हैं तो वे उनके काम जैसे बच्चों को संभालना आदि में हाथ बंटा देते हैं जिसके कारण वीकेंड में ये महिलाएं भी फ्री रहती है. अपने फ्री समय में ये महिलाएं अपनी पसंद एवं हुनर के अनुसार काम करते हुए खुद का बिज़नेस शुरू कर सकती हैं. इसमें उन्हें 2 दिन अच्छा समय मिल जाता हैं तैयारी करने का. वे किस तरह का बिज़नेस इन दिनों में करके अपनी इनकम कर सकती हैं इसके कुछ आइडियाज यहाँ दिए गये हैं.
वीकेंड में महिलाओं के लिए बिज़नेस आइडियाज (Weekend Business for Women)
वीकेंड में महिलाएं अपनी पसंद एवं हुनर से अपनी पहचान बनाने के लिए निम्न तरह के व्यवसाय शुरू कर सकती हैं –
हैण्डमेड प्रोडक्ट्स बनाने का बिज़नेस
महिलाओं को अक्सर हैण्डमेड चीजें बनाने का बहुत शौक होता हैं, वे अपने हाथों से विभिन्न तरह के उत्पाद बना सकती हैं. जैसे कि विभिन्न तरह की हैण्डमेड ज्वेलरी, बैग्स, घर के मसालें, अचार, आम पापड़, आलू चिप्स आदि और भी बहुत सी चीजें होती हैं. ये सभी चीजें जल्दी ख़राब होने वाली चीजें नहीं हैं. महिलाएं चाहें तो इसे वीकेंड पर बनाकर पूरे वीक में इसे सेल करने का बिज़नेस कर सकती हैं. इसमें उन्हें काफी मुनाफा भी होगा और उन्हें इसके लिए अलग से ज्यादा समय भी नहीं निकालना होगा. पूरे वीक में वे लोगों से ऑर्डर लेकर इसे वीकेंड पर पूरा करके कुछ छोटी मोटी इनकम तो कर ही सकती हैं.
महिलाएं अपने खाली समय में साइड बिज़नेस के तौर शुरू कर सकती हैं ये बिज़नेस.
वॉल डिजाइनिंग बिज़नेस
महिलाओं को अपनी घरों की दीवारें डिजाइन करने का बहुत शौक होता है. वे अक्सर अपने घरों की दीवारों में कुछ क्रिएटिविटी दिखाते हुए उसे इतना सुंदर बना देती हैं, कि बाहर से जब कोई उनके घर पर आता हैं तो वह भी उसे देखकर काफी आनंदित हो जाता है. और उनसे कहता हैं कि वे उनके घर की दीवारों को भी डिज़ाइन करें. ऐसी महिलाएं जिन्हें ये काम करने में बेहद रूचि हैं, वे अपनी क्रिएटिविटी अपने घर तक ही सीमित न रखते हुए दूसरों के घरों में भी दिखा सकती हैं. इसके बदले में वे उनके कुछ पैसे चार्ज भी कर सकती हैं. इससे भी उनकी वीकेंड के दिनों में काफी अच्छी कमाई हो सकती हैं. इसमें आपको निवेश कुछ नहीं करना है बल्कि इसमें केवल आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखानी है.
बच्चों के लिए अतिरिक्त गतिविधियाँ करके पैसे कमाना
वीकेंड पर बच्चे भी फ्री रहते हैं. उन पर इन दोनों में पढ़ाई का ज्यादा बर्डन भी नहीं रहता हैं. ऐसे में वे बोर हो जाते हैं. महिलाएं कुछ बच्चों को वीकेंड पर पढ़ाई के अतिरिक्त कुछ खेल या अन्य चीजें से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ कराने का बिज़नेस कर सकती हैं. इसमें उन्हें कुछ बच्चों को इकठ्ठा करना होगा और अपने घर पर ही उनके लिए कुछ रोचक आयोजन करने होंगे जिससे कि बच्चे खुश हो जाएँ. इसके लिए वे अपनी आस-पास की सोसाइटी के बच्चों को अपने घर पर बुला सकती हैं. इस काम को करने में महिलाओं को भी मजा आयेगा. महिलाएं बच्चों के पेरेंट्स के इसके लिए कुछ पैसे ले सकती हैं जिससे उनकी अच्छी इनकम हो जाएगी.
बेबी सिटींग का बिज़नेस करके भी महिलाएं कर सकती हैं अपनी अच्छी अर्निंग.
ई बुक ऑथर का बिज़नेस
कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जिन्हें लिखने का काफी शौक होता है. वे कई तरह के विषयों पर लिखती है. जैसे सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट, कुकिंग आदि और भी, यदि उन्हें किसी ऐसी चीज का बहुत अधिक नॉलेज हैं जोकि काफी इंटरेस्टिंग हैं और उसे वे और लोगों के साथ शेयर करना चाहती हैं. तो वे खुद की एक बुक लिखकर इसे प्रकाशित कर सकती हैं. वैसे तो यह काम आजकल ऑनलाइन हो गया हैं, जी हाँ आजकल तो ई बुक के माध्यम से लोगों को पढ़ने का शौक होता हैं. ऐसे में महिलाएं अपनी ई बुक निकाल कर इसे विभिन्न शॉपिंग वेबसाइट्स के माध्यम से बेच भी सकती हैं. यदि लोग उनकी बुक्स खरीदकर पढना पसंद करते हैं तो उनकी इससे भी काफी अच्छी इनकम हो सकती हैं.
गार्डनिंग बिज़नेस
महिलाओं के लिए वीकेंड पर बिज़नेस करने के लिए एक विकल्प गार्डनिंग भी हैं. कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जिन्हें गार्डनिंग करना बहुत पसंद होता हैं. महिलाएं वीकेंड पर लोगों के घरों में जाकर यह बिज़नेस कर सकती हैं. इसमें उन्हें अपने क्लाइंट को बेहतर सर्विस प्रदान करनी होती है. जैसे पौधे लगाना, कटिंग करना आदि और भी गार्डनिंग के दौरान किये जाने वाले काम. ये सभी काम करके वे अच्छी अर्निंग कर सकती हैं.
किसानों के लिए बिज़नेस आइडियाज भी विभिन्न तरह हैं जिसे वे करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.
तो ये थे वीकेंड पर महिलाएं द्वारा किये जाने वाले कुछ बिज़नेस. जिसे करके महिलायें कर सकती हैं, अच्छी खासी अतिरिक्त कमाई और बना सकती हैं खुद की एक नई पहचान.
FAQ’s
Q : महिलाएं वीकेंड पर क्या करें ?
Ans : अपनी पसंद एवं हुनर दिखाने वाले बिज़नेस.
Q : महिलाएं वीकेंड पर किस तरह का बिज़नेस कर सकती हैं ?
Ans : हैण्ड मेड प्रोडक्ट बनाने का, गार्डनिंग का एवं वाल डिजाइनिंग का.
Q : वीकेंड पर शुरू किये जाने वाले बिज़नेस क्या लाभकारी होते हैं ?
Ans : जी हां. इससे काफी अच्छी अर्निंग हो जाती है.
Q : महिलाएं वीकेंड में बिज़नेस कैसे शुरू करें ?
Ans : महिलाएं वीकेंड पर खाली समय में अपने पसंद के अनुसार बिज़नेस का चयन करें और उस पर काम करना शुरू करें.
Q : वीकेंड पर बिज़नेस करके महिलाएं कितनी कमाई कर सकती हैं ?
Ans : यह बिज़नेस के प्रकार पर निर्भर करता है

Comments are closed.