50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने कनॉट प्लेस स्थित जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने कनॉट प्लेस स्थित जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय का किया औचक निरीक्षण*

*- महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने दस्तावेजों का डिजिटलीकरण करने के दिए निर्देश*

*- महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने कर्मचारियों को लाभार्थियों के प्रति विनम्र और हर संभव मदद करने के लिए दिया निर्देश*

*- औचक निरीक्षण में इंटरनेट कनेक्टिविटी, जनता के लिए प्रतिक्षालय की कमी समेत कई समस्याओं पर ध्यान दिया गया, जिन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा– कैलाश गहलोत*

*-अधिकारियों को लाभार्थियों के प्रति विनम्र व हर संभव मदद करने और लोगों को जो भी सहायता की जरूरत है, उनकी मदद करने के निर्देश दिए गए – कैलाश गहलोत*

नई दिल्ली, 14 जून 2022

दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने आज कनॉट प्लेस के शंकर मार्केट स्थित जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पेंशन योजनाओं के वितरण में देरी से संबंधित सरकार को प्राप्त विभिन्न शिकायतें को लेकर को गई थी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ डब्ल्यूसीडी निदेशक और जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने कार्यालय के कामकाज और विभिन्न योजनाओं से संबंधित शिकायतों को तुरंत निस्तारण करने का निर्देश दिया।

इस दौरान कैलाश गहलोत ने डेटा प्रबंधन की इंटरनेट कनेक्टिविटी के मुद्दों सहित प्रशासनिक शिकायतों को समझने के लिए कर्मचारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने विभिन्न रिपोर्टों, पेंशन ट्रैकिंग तंत्र आदि लंबित रहने के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने जल्द से जल्द दस्तावेजों के डिजिटलीकरण करने के लिए निर्देश दिए ताकि सभी पिछले और मौजूदा लाभार्थियों के उचित रिकॉर्ड उपलब्ध हो सकें। बाद में उन्होंने कर्मचारियों को एक उचित डेटा प्रबंधन प्रणाली सुनिश्चित करने और बैकअप इंटरनेट कनेक्शन सुनिश्चित करने के लिए कई लीजलाइन के प्रावधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि सभी डब्ल्यूसीडी कार्यालयों में उचित प्रतीक्षा स्थान और उचित संकेत लगाए जाएं ताकि जनता को अपनी समस्याओं का पता लगाने और उन्हें हल कराने में कोई कठिनाई न हो।

नई दिल्ली कार्यालय में 3 विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली, जंगपुरा और कस्तूरबा नगर शामिल हैं।  तीनों कार्यालय में प्रमुख वित्तीय सहायता योजनाओं से संबंधित है- संकट में महिलाओं को दिल्ली पेंशन योजना, गरीब विधवाओं को उनकी बेटियों और अनाथ लड़कियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता, और लाडली योजना। संकटग्रस्त महिलाओं को वित्तीय सहायता (विधवा पेंशन योजना) प्रदान की जाती है। विधवाओं, तलाकशुदा, निराश्रित या परित्यक्त महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 2500 प्रति माह दिए जाते हैं, जिनके पास निर्वाह का कोई अन्य साधन नहीं है। 2021-22 में 312272 महिलाओं को योजना का लाभ मिला। विधवाओं को उनकी बेटी की शादी और अनाथ लड़कियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। दो बेटियों तक के लिए घरों और संस्थानों/ पालक माता-पिता सहित गरीब विधवाओं/अभिभावकों को 30000 रुपए प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत 2021-22 में 2250 हितग्राहियों को सहायता मिली है। लाडली योजना का उद्देश्य स्कूली शिक्षा के प्रत्येक चरण में वित्तीय सहायता को जोड़कर बालिकाओं की स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस योजना में 2021-22 में 67896 बच्चों का नामांकन किया गया है। विभाग ने वित्तीय सहायता योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के संबंध में शिकायतों और अन्य संबंधित मुद्दों को सुविधाजनक बनाने और निपटने के लिए हाल ही में एक जिला सुविधा सह शिकायत निवारण समिति का भी गठन किया है। जिला अधिकारी की अध्यक्षता में इस समिति में विभाग के अन्य लोगों के अलावा डब्ल्यूसीडी मंत्री, क्षेत्र के विधायक, कल्याण अधिकारी भी शामिल हैं। सेवा की डोर स्टेप डिलीवरी के तहत संकटग्रस्त महिलाओं को वित्तीय सहायता (विधवा पेंशन योजना) भी उपलब्ध है और मोबाइल सहायक के माध्यम से 1076 हेल्पलाइन के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं।

महिला एंव बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत गहलोत ने जिला कार्यालय के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई का भी दौरा किया और बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) की सुविधा और निगरानी सहित विभिन्न कार्यों को समझने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि आज के औचक निरीक्षण ने इंटरनेट कनेक्टिविटी, जनता के लिए प्रतीक्षा क्षेत्रों की कमी जैसे कुछ मुद्दों पर प्रकाश डाला है। जिन्हें ठीक किया जाएगा। संकट में महिलाओं से निपटने वाली कोई भी योजना अत्यंत संवेदनशील होती है और हम एक सरकार के रूप में समझते हैं कि सही व्यवहार दृष्टिकोण और एक दयालु हृदय एक नागरिक के अपने सरकार में विश्वास को मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करता है। मैंने विशेष रूप से कर्मचारियों को लाभार्थियों के प्रति विनम्र और मददगार बनने का निर्देश दिया है और जनता को जो भी सहायता की आवश्यकता है, वह प्रदान करें।

583930cookie-checkमहिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने कनॉट प्लेस स्थित जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
Artical

Comments are closed.

“मुझे बदनाम किया गया”- IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर ने अपने इस बयान से मचाई सनसनी     |     सलमान खान ने रिलीज किया एक और गाना, ‘सिकंदर’ में दिखेगा एक्शन के साथ धमाकेदार डांस     |     फर्जी कॉल और मैसेज के खिलाफ DoT और WhatsApp की तैयारी, शुरू किया ‘Scam Se Bacho’ अभियान     |     Mission to Transform Fabric Waste into Hope     |     शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स में 1131 और निफ्टी 50 में 326 अंकों की उछाल     |     Revolutionizing Hope as Noida’s Best IVF Specialist     |     छात्र ध्यान दें, CUET UG पर 3 बड़ी अपडेट, परीक्षा पैटर्न बदलने की तैयारी में यूजीसी, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, देखें खबर     |     Aesthetics Redefined by Cocoona Launches Premier Clinic on Golf Course Road, Gurugram     |     Parimatch Introduces Exclusive Markets for Nicholas Pooran and Sunil Narine Ahead of the Indian T20 League     |     ‘No such data maintained centrally,’ Govt on Kumbh stampede toll in Lok Sabha | India News     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088