महिला ने रो-रो कर बताई अपनी दास्तान: टेस्ट ट्यूब बेबी से 2 बेटियों को दिया जन्म, बेटे की चाहत ने पति को बनाया अंधा, पत्नी को घर से निकाला
ग्वालियर। ग्वालियर में एक विवाहिता अपनी दुखद दास्तान लेकर पुलिस के पास मदद की गुहार लगाने पहुंची है. 25 साल पहले इस विवाहिता की शादी हुई थी. पति बेटे की चाहत रखता था, लंबे वक्त तक बच्चा नहीं होने पर विवाहिता ने करीब 6 साल पहले कर्ज लेकर टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिए दो बच्चे को जन्म दिया, लेकिन यह दोनों ही संतान बेटियां निकली. लिहाजा बेटे के ख्वाहिशबंद पति ने विवाहिता को घर से निकाल दिया.
ग्वालियर के गौतम नगर इलाके में रहने वाली देवकी मौर्य ने बताया कि 25 साल पहले उसकी शादी हरिकिशन मौर्य के साथ हुई थी. हरिकिशन अपनी पत्नी से संतान के तौर पर बेटा चाहता था. वर्षों तक देवकी की गोद नहीं भरी तो हरी किशन ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आखिर में करीब 6 साल पहले देवकी ने किसी तरह से रुपयों का इंतजाम कर टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिए संतान पैदा की. लेकिन यह संतान एक बेटी थी.
लिहाजा हरिकिशन ने उसे फिर से परेशान करना शुरू कर दिया. किसी तरह से देवकी ने एक बार फिर कर्जा लिया और फिर टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिए संतान को जन्म दिया. लेकिन दूसरी बार में भी बेटी का जन्म हुआ, तो पति बिफ़र गया और उसे बेटा पैदा करने के लिए प्रताड़ित करने लगा. इसी बीच 19 मई को पति हरिकिशन अचानक घर से चला गया.
देवकी का आरोप है कि उसका पति हरिकिशन किसी महिला को लेकर भाग गया. पुलिस ने देवकी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब बेटे की चाहत में पत्नी को परेशान करने वाले हरिकिशन मौर्य की तलाश कर रही है.

Comments are closed.