भारतीय महिला मुक्केबाज कलैवानी श्रीनिवासन ने कजाखस्तान के नूरसुल्तान में चल रहे एलोरडा कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, पुरुष मुक्केबाज कुलदीप कुमार ने अंतिम चार में जगह बना ली है। कलैवानी ने 48 भारवर्ग के अंतिम चार के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की फरजोना फोजिलोवा को हराया।कुलदीप ने मेजबान कजाखस्तान के कैरात येरनूर को 48 भारवर्ग के संघर्षपूर्ण मैच में 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 71 भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल यशपाल कजाखस्तान के अस्लानबेक शिंबेर्गेनोव से 0-5 से हार गए।

Comments are closed.