50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

महिला वकील के साथ मारपीट: थाने में हुआ हाईवोल्टेज हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला ?

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के देहात के डबरा में एक महिला वकील के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का आरोप महिला एडवोकेट के दामाद और उसके तीन साथियों पर लगा है. घटना के विरोध में देर रात थाने में वकील का जमावाड़ा लग गया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन थाने पर हाईवोल्टेज हंगामा जारी रहा. थाने पर हंगामा इसलिए भी बढ़ गया, क्योंकि पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही थी. वही महिला एडवोकेट FIR दर्ज करने की मांग पर अड़ी हुई थी.

पूरा मामला डबरा के सूर्य नगर बल्ला का डेरा क्षेत्र का है, जहां रहने वाली एडवोकेट ज्योति शर्मा के साथ उस समय मारपीट कर दी गई. जब वह घर पर बैठी हुई थी. महिला एडवोकेट का आरोप है कि उसके दामाद ने अपने तीन साथियों के साथ ना सिर्फ उसकी लाठियों डंडो से मारपीट की, बल्कि उसकी बहू के साथ गंदी नियत से छेड़छाड़ की. दुकान पर नौकरी करने वाले कर्मचारी की भी जमकर मारपीट करते हुए उसे जातिसूचक गालियां दी.

घटना की जानकारी लगते ही डबरा के अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अनिल परसोलवाल के साथ पीड़ित महिला थाने पहुंची. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी विवेक शर्मा भी तत्काल थाने पहुंच गए. देर रात थाना परिसर में जमकर हंगामा हुआ. महिला एडवोकेट लूट, छेड़खानी, मारपीट, नोकर को जातिसूचक गाली देने सहित सभी जरूरी धाराओं में FIR की मांग कर रही थी.

पुलिस का कहना था कि मामला घरेलू है. ऐसे में मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए. यही कारण रहा कि महिला एडवोकेट के साथ अन्य एडवोकेट और परिवार के लोग थाने के बाहर ही बैठ गए. महिला एडवोकेट ज्योति शर्मा ने SDOP और टीआई को चेतावनी दी कि यदि FIR नहीं होगी, तो वह थाने से नहीं जाएंगे.

बहरहाल देर रात तक चले हाई वोल्टेज हंगामे के बाद पुलिस ने महिला एडवोकेट की शिकायत पर सतीश शर्मा लखनलाल शर्मा और धीरज शर्मा के खिलाफ फरियादी के घर में घुसकर अश्लील गालियां देने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के चलते आईपीसी की धारा 456 323 294 506 और 34 में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

523300cookie-checkमहिला वकील के साथ मारपीट: थाने में हुआ हाईवोल्टेज हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Artical

Comments are closed.

Namami Gange: Dolphin Man Of India Rk Sinha, Playing An Important Role In Conservation Of Ganges Dolphins – Amar Ujala Hindi News Live     |     Up Weather: Effect Of Easterly Wind Blowing From Bengal Will Be Seen In Up  chances Of Rain In Many Districts – Amar Ujala Hindi News Live     |     100 Meter Long Chunri Yatra Taken Out On Bhai Dooj In Shivpuri – Amar Ujala Hindi News Live     |     Kekri : Fire Broke Out At More Than A Dozen Places Due To Firecrackers On Govardhan Festival, Loss Worth Lakhs – Amar Ujala Hindi News Live     |     Video : Farmer From Delhi Came To Panipat, Haryana And Adopted Stubble Management – Amar Ujala Hindi News Live     |     Jamui News: Young Man Selling Chaat-samosa Died Due To Electric Shock In Kali Puja Fair, Family Blocked Road – Amar Ujala Hindi News Live     |     Up Breaking News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News Today In Hindi 4 November 2024 – Amar Ujala Hindi News Live     |     Motorcycle Riders Hit By Unknown Vehicle: One Dead In Sagar – Madhya Pradesh News     |     Sirohi News Unknown Miscreants Looted Namkeen Suppliers Took Away Cash Two Mobiles And Other Items – Rajasthan News     |     Hisar: Assistant Loco Pilot Of Jaipur-bathinda Express Train’s Health Suddenly Deteriorated – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088