पानीपत: रेहड़ी वालों से चौकीदारा के नाम पर लिए जा रहे 300 रुपए प्रतिमाह।हरियाणा के पानीपत शहर की नई सब्जी मंडी में फल और सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों से लगातार अवैध वसूली हो रही है। जिसके विरोध में मांसाखोर आज इकट्ठे होकर एसपी से मिलने पहुंचे। मांसाखोरो का कहना है कि पिछले लंबे समय से बदमाशों द्वारा उनसे अवैध वसूली की जा रही है।अगर कोई मांसाखोर उन्हें पैसे नहीं देता तो बदमाश उनके साथ मारपीट करते हैं और उनका सामान उठाकर वहां से फेंक देते हैं । बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सभी मांसाखोरों ने मिलकर पानीपत एसपी को शिकायत दे अवैध वसूली बंद करवाने की मांग की है ।लगातार बढ़ती जा रही वसूल: प्रधानमांसाखोरों के प्रधान सुल्तान सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि हम काफी दिनों से परेशान हैं, लेकिन हमारी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। वहीं, इसको लेकर छोटे दुकानदार रेहड़ी वाले डर की वजह चुपचाप रहते हैं। जिसकी वह शिकायत भी नहीं कर पाते। लेकिन अब अवैध वसूली इतने जोरो शोरों से हो गई है कि उन्हें काम करने में भी दिक्कत आ रही है।जिसके कारण वे एसपी को अपना दु:खड़ा सुनाने के लिए सचिवालय पहुंचे हैं। वही सब्जी मंडी में आलू पूरी की रेहड़ी लगाने वाले अनुज का कहना है कि अवैध वसूली के चलते काम धंधा करना मुश्किल हो गया है। हर रोज अवैध वसूली के लिए प्रेशर डाला जाता है, इससे कौन निजात दिलाएगा। वहीं, छोटे मांसाखोरो रेहड़ी व फल विक्रेताओं ने इसको लेकर रोष प्रकट किया।
यह भी पढ़ें
6394200cookie-checkमांसाखोर इकट्ठा होकर पहुंचे SP ऑफिस; बोले-बदमाशों ने किया जीना हराम
Comments are closed.