
प्रेम और भाईचारे की भावना को उजागर करता ‘मानव एकता दिवस’, निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष 24 अप्रैल को बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में श्रद्धा और आध्यात्मिक भावनाओं से परिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जाता है। यह दिन केवल पुण्य स्मरण का अवसर नहीं बल्कि मानवता, सौहार्द और एकत्व की भावनाओं का एक आत्मिक संगम है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पूरे भारतवर्ष की लगभग 500 से अधिक ब्रांचों पर भव्य रक्तदान शिविरों की अविरल शृंखला आयोजित की गई। इसी लड़ी में कपूरथला के गोल्डन एवेन्यू स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 150 लोगों ने रक्तदान किया।

Comments are closed.