मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज
बेरहमी से मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। शहर के नवलपुरा में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट। गली में गुजरने की बात को लेकर विवाद हुआ। सीसीटीवी में बेरहमी से कई लड़के एक युवक पर ईंट पत्थरों से वार करते दिख रहे है।
समीर शेख, बड़वानी। शहर के नवलपुरा में गली से गुजरने की बात पर विशाल और किशोर नामक लोगों के दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष के लोगों ने ईट और पत्थर एक दूसरे पर जमकर बरसाए। इस दौरान हादसे में एक पक्ष के चार से पांच लोग तो दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल हुए। यह पूरी घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं।
फिलहाल घायलों का उपचार बड़वानी के जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इसमें विशाल नामक युवक आदतन अपराधी है और पहले से उस पर मामले दर्ज है। पुलिस ने 294, 323, 506 आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी शंकर सिंह रघुवंशी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद और धाराएं बढ़ाई जा सकती है।
Comments are closed.