मालथौन में बुजुर्ग आदिवासी दंपति की हत्या का मामला अब गरमाता जा रहा है,कमलनाथ बोले- उच्चस्तीय जांच हो
सागर सागर के मालथौन में बुजुर्ग आदिवासी दंपति की हत्या का मामला अब गरमाता जा रहा है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अब इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। कमलनाथ ने एक ट्वीट कर कहा, ‘दबंगों ने बुजुर्ग आदिवासी दंपति को लाठियों से बुरी तरह पीटा। घटना में बुजुर्ग आदिवासी व्यक्ति की मृत्यु हो गई। प्रदेश में कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन किसी ना किसी आदिवासी पर जुल्म ना होता हो।
‘ एक अन्य ट्वीट में कमलनाथ ने कहा,
‘मैं सरकार से मांग करता हूं कि आदिवासी हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और हत्यारों को सजा दी जाए।’ बता दें कि जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में एक आदिवासी बुजुर्ग और उसकी पत्नी को कुछ लोगो ने डंडों से पीटा था। इसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की इस बात पर पिटाई कर दी गई थी कि उसने गांव के लोगों को अपने घर के पास लकड़ी काटने से रोका था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ लाठी-डंडे से पीट-पीटकर 60 वर्षीय सोमत आदिवसी की जान ली गई है। इस मारपीट में मृतक बुजुर्ग की पत्नी रूपरानी भी घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। बाद में यहां से उन्हें सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे है।
Comments are closed.