हिसार: राम रहीम और हनीप्रीत।हैप्पी फादर्स डे पर हर बेटा बेटी ने अपने पिता को बधाई दी। परंतु डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को उसके अनुयायियों ने भी विश किया। परंतु डेरा प्रमुख को उसके तीनों बच्चों की ओर से बधाई का संदेश नहीं दिया गया। जबकि हनीप्रीत ने ट्वीट किया कि जब मैं गिर गई तो आपने मुझे न केवल उठाया बल्कि आपने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अगर दुनिया में कुछ भी सबसे अच्छा है, तो आप गुरु पापा संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा। कोई भी शब्द मेरे कानों को इतना नहीं भाता जितना कि तुम्हारे नाम का है। साथ ही हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ एक गाने की एलबम भी शेयर की है।ट्वीटवहीं डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन ने फादर्स डे पर ट्वीट किया कितब भी जब बाकी सब विफल हो जाए। आपकी उपस्थिति हमें ताकत देती है, बढ़ावा देती है और आराम देती है। तुम हमारे दुखों को मिटा दो। हमें आपको अपना पिता कहते हुए गर्व होता है। फादर्स डे पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बेटे जसमीत, अमरप्रीत और चरणप्रीत की ओर से कोई बधाई संदेश नहीं दिया गया।डेरा प्रमुख है 30 दिन की फरलो परराम रहीम साध्वी यौन शोषण, पत्रकार छत्रपति हत्याकांड और रणजीत हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहा है। वह अब सुनारिया जेल से 30 दिन की पेरोल पर आया हुआ है। इस दौरान वह बागपत में आश्रम में रह रहा है। डेरा प्रमुख ने 5 साल में पहली बार रिकार्डिड वीडियो भेजकर अनुयायियों को घरों में रहने का संदेश दिया है।

Comments are closed.