लुधियाना: थाना में शिकायत करने पहुंचे इलाका निवासी।पंजाब के शहर लुधियाना में एक 11 साल की बच्ची को रेस्क्यू किया गया है। उसे उसकी नानी मुंह में कपड़ा ठूंसकर मारती पीटती थी। विरोध करने पर गर्म तवे से दागती थी। बच्ची को अब बाल कल्याण विभाग को सौंप दिया गया है।मामला दुगरी शहीद करनैल सिंह नगर फेस-3 का है। इलाके में रहने वाले डेविड गिल नामक व्यक्ति ने बच्ची की हालत देखकर पुलिस को शिकायत दी।, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई सुनवाई नहीं की तो डायल 112 और चाइल्ड वेल्फेयर को सूचना दी।चाइल्ड वेल्फेयर की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को नानी-मामा से छुड़वाया और कब्जे में लिया। बच्ची अपने नाना और 3 मामा के पास रहती है। बच्ची की नानी उसके मुंह में कपड़ा ठूंस देती है और उससे मारपीट करती है, ताकि आवाज बाहर न जा सके।बच्चे के सिर में काफी चोटें लगी हुई हैं। बच्ची के पिता ने चौथी शादी करवाई हुई है। बच्ची अपनी नानी व अन्य परिजनों को देखकर चिल्ला रही है, रो रही है। बच्ची परिवार में वापस जाना नहीं चाहती। बच्ची के बयान तो कई कर्मचारी ले चुके हैं, लेकिन डीडी आर काटने को कोई तैयार नहीं।पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। बच्ची की मां भी उससे टॉर्चर करती थी, जिस कारण लड़की अपनी नानी के पास रहने लगी। बच्ची के मुताबिक, नानी भी उससे मारपीट करने लगी। शिकायत दर्ज है, मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.