रायपुर: राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा की सारी राजनीतिक सरगर्मी छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रित हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार रात नवा रायपुर के रिसॉर्ट पहुंचकर हरियाणा के विधायकों से बात की। इस दौरान सांसद राजीव शुक्ला भी वहां मौजूद रहे। मंगलवार को शक्ति सिंह गोहिल भी रायपुर पहुंच रहे हैं।राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस हरियाणा और गुजरात में भाजपा समर्थित निर्दलीयों से चुनौती पा रही है। खतरा अपने ही विधायकों की क्रास वोटिंग का है। इससे बचने के लिए विधायकों की रायपुर में बाड़ेबंदी की गई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नवनिर्वाचित सांसद राजीव शुक्ला को हरियाणा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया। सोमवार को राजीव शुक्ला दिल्ली से सीधे रायपुर आए और विधायकों से मिलने पहुंच गए। बताया जा रहा है कि रात 9 बजे के करीब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हरियाणा के विधायकों से मिलने पहुंचे। उन्होंने वहां कुछ देर उन लोगों से बात की, उसके बाद वे वापस लौट आये।इससे पहले रायपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा में राजीव शुक्ला ने जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, हर हालत में हरियाणा में हमारी जीत होगी। वहां हमारे पूरे विधायक हैं। उन्होंने कहा, BJP हमेशा खरीद-फरोख्त और हॉर्स ट्रेडिंग की फिराक में रहती है। वे लोग सफल नहीं होेंगे। हम लोग निश्चित रूप से जीतेंगे। यह सीट हमारे पास आएगी। राजीव शुक्ला ने दावा किया कि जो तीन विधायक हरियाणा से यहां नहीं आए हैं वे भी अपने साथ हैं। वे ऐसे विधायक नहीं हैं जो पार्टी लाइन से इधर-उधर हों। वे भी पार्टी लाइन के साथ हैं और अपना काम कर रहे हैं।आज शक्ति सिंह गोहिल लाएंगे राजनीतक संदेशमंगलवार को दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल भी रायपुर पहुंच रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक वे 1.45 बजे की नियमित उड़ान से रायपुर पहुंचेंगे। कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद वे नवा रायपुर के रिसॉर्ट जाकर हरियाणा कांग्रेस के विधायकों-पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वे वहां करीब 3-4 घंटे रहने वाले हैं। उनको रात 8.20 की उड़ान से दिल्ली वापस जाना है। बताया जा रहा है कि गोहिल, हाईकमान का कोई महत्वपूर्ण संदेश लेकर आ रहे हैं।यहां प्रशिक्षण शिविर चल रहा हैराजीव शुक्ला ने सोमवार को कहा, यहां पर हरियाणा के विधायकों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। उदयपुर के चिंतन शिविर के बाद ऐसा शिविर लगाकर उनको ट्रेनिंग दे रहे हैं। उसी मे मैं भी आया हूं। दो जून को मंत्री रविंद्र चौबे ने भी हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को लेकर ऐसा ही बयान दिया था।2 जून से रायपुर आए हैं हरियाणा के विधायकहरियाणा कांग्रेस के 28 विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों का जत्था 2 जून से ही रायपुर में है। इन विधायकों को नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में भारी सुरक्षा के बीच ठहराया गया है। वहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आना-जाना जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 जून को ही नेताओं से मिलने रिसॉर्ट गए थे।यहां फंसा है राज्यसभा चुनाव का पेंचकांग्रेस ने हरियाणा से अजय माकन को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने कृष्णलाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर ताल ठोका है। कार्तिकेय को जननायक जनता पार्टी और निर्दलीयों को समर्थन हासिल है। हरियाणा विधानसभा में 90 सीट है। ऐसे में राज्यसभा में जीत के लिए 31 वोटों की जरूरत होगी ही। कांग्रेस के पास वहां 31 विधायक हैं। लेकिन कार्तिकेय शर्मा की दावेदारी ने पेंच फंसा दिया है।राज्यसभा चुनाव…हरियाणा के विधायकों से मिलेंगे CM भूपेश:राजीव शुक्ला बोले-रायपुर नहीं आने वाले तीनों विधायक भी अपने साथ हैंहरियाणा कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी:राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए रायपुर लाए गए;करीब 28 विधायकों के साथ पहुंचे.
यह भी पढ़ें
5582600cookie-checkमुख्यमंत्री भूपेश बघेल की हरियाणा के विधायकों संग बैठक, राजीव शुक्ला भी रहे साथ
Comments are closed.