रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल कल संजीव बक्शी की रचना ‘भूलन कांदा’ पर आधारित पिक्चर देखने सिनेमा घर जाएंगे. कांग्रेसी और मीडियाकर्मियों के साथ पिक्चर देखने जाएंगे.
प्रसिद्ध छॉलीवुड निर्देशक मनोज वर्मा निर्देशित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त “भूलन द मेज़” फिल्म 27 मई को देश के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज हो गई है. इसे देखने के लिए अब सीएम भूपेश बघेल भी जाएंगे.
छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के इतिहास में पहली बार कोई छत्तीसगढ़ी फिल्म छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में रिलीज की गई है, जोकि छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के लिए गौरव की बात है.
Comments are closed.