आगरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा में अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह दर्शन करने श्री कृष्ण जन्मस्थान पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भगृह, ठाकुर केशव देव मंदिर, योगमाया मंदिर में दर्शन किए। करीब 15 मिनट तक सीएम जन्मस्थान पर रहे। उन्होंने जन्मस्थान परिसर स्थित भागवत भवन में राधा- कृष्ण के दर्शन किए।यहां से सीएम का काफिला कार से गोकुल स्थित रसखान समाधि स्थल के लिए रवाना हुआ। रसखान समाधि स्थल का जीर्णोद्धार किया गया है। परिसर का भृमण करने के बाद सीएम उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उनके सामने करीब चार हजार करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा जाएगा। यहां से सीएम बरसाना पहुंचेंगे। वहां राधारानी के दर्शन के साथ ही संत विनोद बाबा से मिलने उनके आश्रम जाएंगे।
यह भी पढ़ें
5598500cookie-checkमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन
Comments are closed.