मुजफ्फरनगर में गहरा बाग भूमि पर मुकदमा लड़ रहे बुजुर्ग को लगाया चूना, ज्वाइंट खाता खुलवा रुपया किया ट्रासंफर
मुजफ्फरनगर। खालापार गहरा बाग स्थित भूमि पर चल रहे मुकदमे में पैरोकारी कर रहे एडवोकेट ने ही अपने क्लाइंट के साथ 1 करोड़ की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने अबुपुरा निवासी बुजुर्ग मौ.नैयर की तहरीर पर एड. रंजन मित्तल उनकी पत्नी नीता मित्तल तथा बैंक आफ इंडिया टाऊन हाल रोड शाखा के तत्कालीन मैनेजर के विरुद्ध धोखाधड़ी तथा धमकी आदि देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।यह है एक करोड़ की धोखाधड़ी का मामलाशहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अबुपुरा निवासी मौ. नैयर पुत्र मौ. हसनैन ने एसएसपी के आदेश पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गहरा बाग की 67 बीघा भूमि पर कई सालों से उनका मुकदमा चल रहा है। वह कई अदालतों में मुकदमा जीत चुके हैं। नई मंडी भोपा रोड निवासी एड. रंजन मित्तल उनके मुकदमों में पैरोकारी करते हैं। सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमों में उनके अधिवक्ता दिल्ली के अजय कुमार अग्रवाल हैं। बताया कि उनसे उन्हें 1 करोड़ रुपये आने थे। 2014 में उन्होंने उनके एक करोड़ रुपये का चेक एड. रंजन मित्तल को देने की कहते हुए कहा थी उनसे प्राप्त कर लेना। बताया कि अजय कुमार अग्रवाल ने नवंबर 2014 में एचडीएफसी बैंक का उनके नाम का एक करोड़ रुपये का चेक अजय कुमार अग्रवाल दिया। 25 नवंबर 2014 को रंजन मित्तल एडवोकेट ने उन्हें अपने घर बुलाकर बताया कि उनका चेक प्राप्त हो गया है और वह उनका खाता टाऊन हाल रोड बैंक आफ इंडिया शाखा के खाते में खुलवा देंगे।मैनेजर से मिलीभगत कर किया पैसा ट्रांसफरमौ. नैयर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि एड. रंजन मित्तल ने बैंक आफ इंडिया शाखा टाऊन हाल के मैनेजर से मिलीभगत कर उनके नाम खुलवाए खाते में धोखाधड़ी से अपना नाम ज्वाइंट खातेदार की हैसियत से शामिल करा लिया। आरोप है कि इसके बाद रंजन मित्तल ने एचडीएफसी बैंक का उनके नाम आया 1 करोड़ की धनराशि का चेक बैंक खाते में लगाकर सारा रुपया पत्नी नीता मित्तल के अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिया। मौ. नैयर ने बताया कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने रंजन मित्तल से एतराज किया। जिस पर उसने घर की बात कहते हुए बताया कि उसे रुपयो की आवश्यकता थी और यह धनराशि शीघ्र ही लौटा देगा।रुपये मांगे तो झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकीमौ. नैयर ने बताया कि धोखे से रुपया अपनी पत्नी के नाम ट्रांसफर करने के बाद रंजन मित्तल ने लौटाने के कई वादे किये। कई बार मांगने पर रुपया नहीं लौटाया। आरोप है कि जब रुपया मांगा तो धोखे से किसी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। बताया कि दाेनों पत्नी पत्नी ने उसके धोखाधड़ी की है, और अब धमकी दे रहे हैं कि रुपये मांगने पर मुकदमों में फंसा दिया जाएगा।पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मुकदमाप्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन संतोष त्यागी ने बताया कि रंजन मित्तल, नीता मित्तल आदि के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों के विरुद्ध धारा-420, 406 एवं 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कहा कि शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।4 वर्ष पहले हुई थी गैंगस्टर में कार्रवाईधोखाधड़ी के आरोपित रंजन मित्तल एडवोकेट पर 4 वर्ष पूर्व तत्कालीन डीएम राजीव शर्मा ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। जमीन तथा प्रापर्टी की खरीद फरोख्त के मामले में जिला प्रशासन ने डेढ दशक पूर्व रंजन मित्तल की गोपनीय जांच कराई थी। जिसके बाद उसका नाम भू माफिया की सूची में जोड़ दिये जाने की बात सामने आई थी। 4 वर्ष पूर्व गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद रंजन मित्तल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
Comments are closed.